पौष शुक्लपक्ष दशमी, कलियुग वर्ष ५११६
हिन्दुओंपर हुए आघात !
दिसम्बर ११ : कुशीनगर (उत्तरप्रदेश) के गंगुआ नामक गांव में ५ हिन्दू परिवारोंका (२७ लोगोंका) ईसाई धर्म में धर्मपरिवर्तन किए जाने की घटना उजागर हुई है ।
दिसम्बर ११ : कुल्लू, सिमला के विश्वप्रसिद्ध और ऐतिहासिक रघुनाथ मंदिर की ४०० वर्ष प्राचीन श्री रघुनाथ की अष्टधातु से बनी हुई मूर्तिसहित अनेक मूर्तियोंकी चोरी की गई है । इन में शालीग्राम, हनुमान और श्री गणेशजी की मूर्तियोंका समावेश है ।
दिसम्बर १४ : महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा महामंडल ने एक परिपत्रकमें आदेश दिया है कि अगले वर्ष के पाठ्यक्रम में जादूटोनाविरोधी अर्थात (अंध)श्रद्धाविरोधी कानून के सन्दर्भ में पाठ जोडा जाए तथा सूचित किया है कि यह कानून पाठ्यक्रम के महत्वपूर्ण भाग के रूप में विद्यार्थियोंको पढाया जाए ।
दिसम्बर १७ : इस्लामाबाद – ‘ग्लोबल हिन्दू राईट्स डिफेन्स’ (जी आर डी) ने उजागर किया है कि पाक में एक १२ वर्ष की अल्पायु हिन्दू लडकी का अपहरण कर बलपूर्वक उसका विवाह किया गया । तत्पश्चात इस्लाम में उसका धर्मांतरण किया गया । मोदी सरकार इस विषय में कुछ करेगी अथवा नहीं ?
दिसम्बर ११ : भाग्यनगर – तेलंगाना राज्य के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने नगर के एक महत्वपूर्ण उद्यान का नाम परिवर्तित किया तथा ‘कासू ब्रह्मानंद रेड्डी’ के स्थानपर असफ जाही (निजाम का उत्तराधिकारी) रखा ।
दिसम्बर १३ : ब्रिटेन के चैनल ४ नामक समाचारप्रणाल ने जानकारी दी है कि बेंगळुरू का मेहंदी नाम का धर्मांध ईराक स्थित जिहादी आतंकवादी संगठन आयएसआयएस के समर्थन में ‘शमी विटनेस’ के नाम से ट्वीटर खाता चलाता है ।
दिसम्बर १५ : पाक से ‘स्वदेश’ अर्थात भारत में लौटे ४१५ हिन्दुओंके भाग्य में स्वयं का घर न होने के कारण कडाके की ठंडमें उन्हें खुले में रहना पड रहा है । कडाके की ठंडमें ये सर्व यमुना नदी के किनारेपर परिवार के साथा खुले में रह रहे हैं ।
दिसम्बर १५ : पुलिसवालोंका कहना है कि ईराक स्थित जिहादी आतंकवादी संगठन आयएसआयएस के समर्थन में ‘शमी विटनेस’ के नाम से ट्वीटर खाता चलानेवाला बेंगळुरू नगर का मेहंदी मन्सूर (आयु २४ वर्ष) केवल आतंकवादी समर्थक है, वह आतंकवादी नहीं है ।
दिसम्बर १६ : मुरादाबाद के मुसलमान धर्मगुरु ने धमकी के स्वरूप में चेतावनी दी है कि यदि धर्मपरिवर्तन नहीं रुका, तो सम्पूर्ण देश के विरोध में युद्ध पुकारा जाएगा । आगरा में मुसलमानोंद्वारा हिन्दू धर्म में पुनःप्रवेश किया गया, इस पृष्ठभूमिपर उन्होंने यह वक्तव्य किया ।
दिसम्बर १८ : ‘ग्लोबल फायनोन्शियल इन्टीग्रिटी’ नामक अमेरिकी संगठन के विशेषज्ञोंने अनुमान व्यक्त किया है कि गत १० वर्षोंमें भारत का २८ लाख करोड रुपयोंका काला धन विदेशोंमें दबाकर रखा गया है ।
दिसम्बर १९ : राज्यसभा में कांग्रेस के सांसद प्रमोद तिवारी ने ‘घर वापसी’ के (धर्मांतरित मुसलमान अथवा ईसाइयोंको हिन्दू धर्म में पुनर्प्रवेश देना) सूत्र से हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनोंकी तुलना जिहादी आतंकवादी हाफीज सईद से की है ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात