Menu Close

16 साल की नाबालिग से 54 साल के अब्दुल लतीफ ने किया निकाह, पुलिस ने 7 को गिरफ्तार किया

54 साल के अब्दुल लतीफ ने चार दिन पहले 16 साल की एक नाबालिग से निकाह कर लिया। मूल रूप से केरल से ताल्लुक रखने वाला लतीफ फिलहाल हैदराबाद में रहता है। टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने इस मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें नाबालिग लड़की के माता-पिता भी हैं।

निकाह लड़की के माता-पिता की रजामंदी से हुई थी। पुलिस को जब इसकी भनक लगी तो उन्होंने तत्काल छापेमारी की और सात लोगों को हिरासत में ले लिया।

पुलिस के अनुसार मामले की जाँच जारी है। अभी यह साफ़ नहीं हो पाया है कि लड़की को बरामद किया जा चुका है या नहीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक़ पुलिस प्रेस वार्ता करेगी और उसमें ही आरोपित को मीडिया के सामने लेकर आएगी।

नाबालिगों की ज़्यादा उम्र के आदमियों की शादी के कई मामले

ज़्यादा उम्र के व्यक्तियों का नाबालिगों से शादी करना असामान्य नहीं है। पिछले कुछ समय में इस ऐसी घटनाओं की तमाम ख़बरें सामने आई हैं। हाल ही में मदुरै स्थित कोट्टनथम्पट्टी गाँव के ओथापट्टी में 31 साल के टी बालामुर्गन को नाबालिग से शादी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। ऐसी ही एक घटना नवंबर में सामने आई थी, पेरुनगुड़ी स्थित कस्तूरीबाई कॉलोनी के 29 वर्षीय ए सक्तिवेल को 17 साल की नाबालिग से शादी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

तेलंगाना में बाल विवाह शासन-प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती साबित हुआ है। 2019 में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक़ शहर की पुलिस ने 14 महीने में 51 ऐसे बच्चों को बरामद किया था जिनकी शादी हो गई थी।

संदर्भ : OpIndia

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *