Menu Close

माहिम दरगाह के ट्रस्टी ने बेहोशी का इंजेक्शन लगाकर किया बलात्कार : सामाजिक कार्यकर्ता का आरोप

मुंबई की माहिम दरगाह के ट्रस्टी डाॅ. मुदस्सिर निसार के खिलाफ एक महिला ने यौन शोषण का केस दर्ज करवाया है। पीड़ित महिला के अनुसार, डाॅ. निसार ने बेहोशी का इंजेक्शन लगाकर उसके साथ बलात्कार किया। पुलिस ने धारा 376, 328 और 506 के तहत दरगाह के ट्रस्टी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। हालाँकि, एफआईआर के बावजूद अभी तक आरोपित की गिरफ्तारी नहीं की गई है।

डॉ. मुदस्सिर निसार महाराष्ट्र वक्फ बोर्ड के एक सक्रिय सदस्य हैं और माहिम दरगाह ट्रस्ट के ट्रस्टियों में से एक हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, नवी मुंबई स्थित एक सामाजिक कार्यकर्ता ने 7 दिसंबर को माहिम पुलिस थाने में इसकी लिखित शिकायत कराई थी, जिसके आधार पर मुंबई पुलिस ने 25 दिन बाद आरोपित माहिम दरगाह के ट्रस्टी डाॅ. मुदस्सिर निसार के खिलाफ एफआईआर रजिस्टर्ड की।

अपनी शिकायत में महिला ने आरोप लगाया है कि महाराष्ट्र वक्फ बोर्ड के सदस्य मुदस्सिर निसार ने एक महिला को निक़ाह का झाँसा देकर उसके साथ बलात्कार किया और फिर अपने वादे से मुकर गए। एफआईआर के मुताबिक, डॉ. मुदस्सिर ने पहले बेहोशी का इंजेक्शन देकर पीड़िता को सुला दिया, फिर उसका यौन शोषण किया। पुलिस इस पूरे मामले की जाँच कर रही है। पुलिस ने मामले को लेकर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है। वहीं आरोपित की गिरफ्तारी पर भी चुप्पी साधे हुई है।

संदर्भ : OpIndia

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *