Menu Close

रामराज्य अर्थात हिन्दू राष्ट्र की स्थापना करने का ट्विटर ट्रेंड द्वारा श्रीरामभक्तों का संकल्प

#RamMandirForRamRajya हॅशटॅग चतुर्थ स्थान पर

प्रभु श्रीराम की कृपा से वर्ष २०२० में सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार अयोध्या में श्रीराम मंदिर के निर्माण का कार्य आरंभ हुआ है । इस मंदिर को जिहादी आक्रांता बाबर ने अनेक शतकों पूर्व ध्वस्त किया था । अयोध्या में बननेवाला श्रीराम मंदिर संपूर्ण हिन्दु समाज के लिए पूजनीय मानबिंदू होगा ।

हिन्दू समाज को केवल अयोध्या में श्रीराम मंदिर के निर्माण तक अपना कार्य सीमित नहीं रखना है । अपितु हम सभी को मिलकर प्रभु श्रीराम को अपेक्षित रामराज्य यानि हिन्दू राष्ट्र की निर्माण हेतु संगठित होकर कार्य करना भी आवश्यक है ।

इसी उद्देश्य को लेकर आज सवेरे ट्विटर पर श्रीरामभक्तों द्वारा #RamMandirForRamRajya नाम से एक हॅशटॅग ट्रेंड हुआ । इस ट्रेंड में २० हजार से अधिक ट्विट्स हुए । साथ ही यह ट्रेंड चतुर्थ स्थान पर था ।

श्रीरामभक्तों ने ट्रेंड में आदर्श हिन्दू राष्ट्र कैसे होगा, उसके स्थापना की दिशा क्या होगी, प्रभु श्रीराम के समान आदर्श राज्यव्यवस्था आदि विषयों पर ट्विट्स किए ।

ट्रेंड के कुछ ट्विट्स…

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *