Menu Close

रईस खान की बेटी से था धर्मेंद्र को प्यार, मार कर बिजली के तार से जलाया, ४ महिने बाद गिरफ्तार

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक युवक की रहस्मयी मौत का खुलासा करते हुए पुलिस ने रईस खान नाम के स्थानीय को गिरफ्तार किया है। रईस पर आरोप है कि उसने अपनी बेटी से मेलजोल रखने वाले हिंदू युवक धर्मेंद्र को पहले मारा और उसके बाद हाई टेंशन वायर से झुलसाया ताकि यह सुनिश्चित हो कि उसे देख कर लगे कि मौत आकाशीय बिजली गिरने के कारण हुई।

पूरा मामला 29 अगस्त 2020 का था। भोपाल पुलिस को गूंगा इलाके में 26 साल के धर्मेंद्र की मोटरसाइकल के साथ उसकी झुलसी लाश बरामद हुई थी। पोस्टमॉर्टम हुआ तो रिपोर्ट में भी सामने आया कि मौत करंट लगने से हुई है। लेकिन, पुलिस के सामने इस वाकये में संदेह पैदा करने वाले दो बिंदु थे।

पहला ये अगर बाइक चलाते हुए आकाशीय बिजली गिरने के कारण मौत यदि हुई तो आखिर धर्मेंद्र की मुट्ठी बंद कैसे हो सकती है। बाइक चलाते हुए तो ऐसा संभव नहीं था। दूसरा यह कि धर्मेंद्र शहर के दूसरे कोने में स्थित शाहपुरा के एक शॉपिंग माल में काम करता था, तो वो मौत वाले दिन गूंगा इलाके में क्या कर रहा था।

पुलिस इन दो बिंदुओं के कारण धर्मेंद्र की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद भी चुप नहीं बैठी और जाँच चालू रही। एक दिन पुलिस को मालूम हुआ कि गूंगा इलाके में रहने वाली एक लड़की से धर्मेंद्र की बातचीत थी। इसके बाद पुलिस ने जाँच करते हुए रईस खान को अपने शक के घेरे में लिया और अंत में उसी के पास से वह हाई टेंशन वायर बरामद हुई, जिससे करंट लेकर धर्मेंद्र को सुनियोजित ढंग से मारा गया।

दरअसल, रईस खान को मालूम था कि धर्मेंद्र और उसकी लड़की के बीच प्रेम संबंध थे, जिसे लेकर वह आपत्ति जता चुका था। उसे यह भी पता था कि वो दोनों किस जगह पर मिलते थे। उसने इसी का फायदा उठा कर धर्मेंद्र के ख़िलाफ़ साजिश रची और ऐसे दिन व जगह का चयन किया ताकि पूरी वारदात एक प्राकृतिक दुर्घटना लगे।

पुलिस ने इस केस में जाँच के बाद बताया कि धर्मेंद्र का रईस खान की बेटी से प्रेम संबंध था, जो रईस खान को पसंद नहीं था। 29 अगस्त को धर्मेंद्र जब लड़की से मिलने के बाद लौट रहा था तो रईस खान ने पहले उसके सिर पर पत्थर मारा और फिर उसे क्षेत्र से गुजर रही हाई टेंशन लाइन से बिजली के झटके दिए। धर्मेंद्र की मौत के बाद उसकी लाश को मेन रोड पर लाकर उसकी मोटरसाइकिल के पास फेंक दिया गया। ये सब ऐसे किया गया, जिससे लगे कि धर्मेंद्र की मौत आकाशीय बिजली के हादसे से हुई।

संदर्भ : OpIndia

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *