Menu Close

आंध्र प्रदेश के मंदिरों पर हो आक्रमणों के चलते ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #SaveAndhraTemples

राष्ट्रीय ट्रेंड में चतुर्थ स्थान पर

पिछले कुछ दिनों से आंध्र प्रदेश में फिर से मंदिरों पर होनेवाले आक्रमण बढ चुके है । आए दिन किसी ना किसी मंदिर पर आक्रमण होने की वार्ताएं आ रही है । इस कारण केवल आंध्र प्रदेश का हीं नहीं, अपितु संपूर्ण भारत का हिन्दू समाज आक्रोशित है ।

यह आक्रोश आज ट्विटर पर भी दिखाई दिया । सवेरे से #SaveAndhraTemples यह हॅशटॅग ट्रेंड हुआ । इस ट्रेंड में २० हजार से अधिक ट्विट्स हुए । यह ट्रेंड चतुर्थ स्थान पर था ।

ट्रेंड में धर्मप्रेमियों ने आंध्र में मंदिरों पर होनेवाले आघातों को रोकने के लिए हिन्दू समाज को संगठित होने की अपील की । साथ ही इन आक्रमणों को रोकने हेतु राज्य की जगनमोहन सरकार पर दबाव डालकर मंदिरों को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की ।

एक ने कहा, मंदिरों की रक्षा करने में असफल सरकार के हाथों में मंदिर क्यों ? मंदिर सरकारीकरण रोककर इसे भक्तों के हाथो में सौंपना चाहिए ।

अन्य एक ने कहा, आंध्र में एक चर्च का शीशा टूटने पर एक ही दिन में ३६ लोगों पर अपराध दर्ज किया जाता है परंतु मंदिरों पर हुए १२० हमलों के बावजूद कोई अपराधी पकडा नही गया ना कार्यवाही हुई । क्या गजब की तुष्टिकरण नीती है आंध्र सरकार की ।

एक ने कहा, मंदिरों पर आक्रमण की घटनाओं को देखते हुए ऐसे लग रहा है की हम पाकिस्तान में रह रहे है, जहां हर दिन हिन्दू आस्था पर आघात होता है । यदि मंदिर भारत में सुरक्षित नही रहेंगे और कहा रहेंगे ?

ट्रेंड के कुछ ट्विट्स..

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *