हिंदू देवी-देवताओं पर अपमानजनक टिप्पणी करना जैसे ट्रेंड बन गया है। अब तृणमूल कॉन्ग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी ने देवी सीता के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया है।
कल्याण बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, “सीता राम के पास जाकर बोलीं कि मेरा सौभाग्य था कि रावण ने मेरा हरण किया। अगर तुम्हारे भगवाधारी चेलों ने मेरा हरण किया होता तो मेरा हाल यूपी के हाथरस जैसा होता।”
TMC MP Kalyan Banerjee, used derogatory language against Sita-mata. Claims that she told Bhagwaan Ram, “thank God, I was abducted by Ravan and not by your chelas or else my fate would have been same as Hathras victim!”
Is trampling on Hindu sentiment Pishi’s idea of appeasement? pic.twitter.com/rCff9O8iYC
— Amit Malviya (@amitmalviya) January 9, 2021
बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से तुष्टिकरण को लेकर सवाल किया। उन्होंने पूछा कि क्या हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुँचाकर ही ममता दीदी की तुष्टिकरण की राजनीति करना चाहती हैं?
Know this man?
Kalyan Banerjee,a Trinamool MP with a Hindu Brahmin name.
He's saying,"Sitaji tells Rama,I'm lucky that I was kidnapped by Ravana. If it was your chelas wearing bhagwa headgear,my state would have been like the raped woman of Hathras".Ram Bhakts,will you reply? https://t.co/HIiWWf5BL4
— Tathagata Roy (@tathagata2) January 10, 2021
भाजपा नेता और मेघालय के राज्यपाल तथागत रॉय ने भी कल्याण बनर्जी पर देवी सीता के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए वीडियो पोस्ट किया। वहीं बीजेपी के चुनाव प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने कल्याण बनर्जी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बीजेपी की लोकप्रियता के कारण टीएमसी में दरार है। उन्होंने कहा, “ये सब बकवास और मूर्खतापूर्ण टिप्पणी है। मैं इस पर प्रतिक्रिया भी नहीं दूँगा क्योंकि इस तरह की बकवास, फालतू लोग ही करते हैं। मैं बस यही सलाह देना चाहूँगा कि उन्हें मनोचिकित्सक के पास जाना चाहिए।”
गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब कल्याण बनर्जी ने इस तरह का विवादित बयान दिया है। इससे पहले उन्होंने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के ऊपर विवादित टिप्पणी की थी। टीएमसी नेता ने निर्मला सीतारमण की तुलना ‘काली नागिन’ से की थी।
संदर्भ : OpIndia