उत्तर प्रदेश की नोएडा सेक्टर-39 पुलिस ने राधे चौहान नामक व्यक्ति की हत्या की गुत्थी सुलझा ली है। इस मामले में मृतक की सास साबिरा और साले जावेद को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में साले ने आरोप लगाया कि मृतक ने उसकी बहन के साथ बलात्कार का प्रयास किया था। राधे चौहान ने 6 महीने पहले शहनाज नामक मुस्लिम युवती से शादी की थी। अब साले ने स्वीकार किया है कि उसने ही अपने जीजा की चाकू से गला रेत कर हत्या कर डाली।
पुलिस ने आरोपितों को अदालत में पेश किया, जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है। नोएडा जोन के एडीसीपी रणविजय सिंह ने जानकारी दी है कि जनवरी 12 की सुबह बोटैनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास शौचालय में सेक्टर-55 निवासी राधे चौहान की लाश मिली थी। शव का गला रेता हुआ था। मृतक के साले और सास को सेक्टर-37 के पास से दबोचा गया। इनकी पहचान भाटिया मोड़ दौलतपुरा गाजियाबाद निवासी जावेद और साबिरा के रूप में हुई है।
आरोपितों के पास से मृतक का एक बैक बैग भी मिला है, जिसमें एक गर्म जर्सी, एक नीली जींस पेंट, एक ट्रैक सूट अपर, एक टी-शर्ट, एक काली जैकेट थी। पुलिस ने इन सभी चीजों को बरामद कर विवरण पंजीकृत कर लिया है। जावेद ने दावा किया है कि उसका जीजा नशेड़ी था, जिस कारण उसकी पत्नी उससे अलग रहा करती थी। साथ ही उसने ये भी आरोप लगाया कि वो अपनी छोटी साली पर गंदी नजर रखता था।
थाना सेक्टर-39 नोएडा क्षेत्रान्तर्गत मिले एक व्यक्ति के शव के सम्बंध में @DCP_Noida द्वारा दी गयी बाइट। @Uppolice pic.twitter.com/s3DsZDcwCQ
— POLICE COMMISSIONERATE GAUTAM BUDDH NAGAR (@noidapolice) January 12, 2021
जावेद ने आरोप लगाया कि राधे चौहान ने एक बार उसकी छोटी बहन के साथ बलात्कार करने का प्रयास भी किया था। उसने इन सभी वजहों को राधे की हत्या की साजिश रचने का कारण बताया। घटना वाले दिन वो सेक्टर-22 में राधे के पास पहुँचा, जहाँ से वो उसे किसी तरह सोम बाजार लेकर जाने में कामयाब रहा। वहाँ उसे जम कर शराब पिला दी और साथ ही ‘फ्लूड’ का नशा भी करवाया।
इतने करने के बाद वो राधे सीधे को बॉटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास एक शौचालय के अंदर ले गया, जहाँ उसने चाकू से गला रेतकर राधे की हत्या कर डाली। उसका शव खून से लथपथ पाया गया था। 27 वर्षीय राधे चौहान सेक्टर-55 के एक झुग्गी बस्ती में रहा करता था। पुलिस को मृतक की जेब और शौचालय के अंदर से चाकू मिले थे। उसके घरवालों ने बताया था कि वो पिछले 2 महीने से घर से बाहर था।
संदर्भ : OpIndia