Menu Close

लंदन : ‘अल्लाहु अकबर’ के नारे लगाकर 3 की हत्या करनेवाले ‘सादुल्लाह’ को अदालत ने दी उम्रकैद

लंदन के रीडिंग पार्क में तीन लोगों की बेरहमी से हत्या करने वाले शख्स को सोमवार (जनवरी 11, 2021) को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई। 26 साल के खैरी सादुल्लाह ने पिछले साल 20 जून को फोर्बरी गार्डन में 36 साल के डेविड फर्लांग, 49 वर्षीय डेविड वेल्स और 39 वर्षीय जो रिची बेनेट की चाकू मारकर हत्या कर दी थी।

जानकारी के मुताबिक उसने ‘अल्लाहु अकबर’ चिल्लाते हुए तीनों की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि उसने ‘मजहबी जिहाद’ के लिए इस नृशंस वारदात को अंजाम दिया। न्यायमूर्ति स्वीनी ने कहा कि उसके सभी अपराधों का ‘आतंकवादी संबंध था।’

खैरी सादुल्लाह ने 60 सेकेंड के भीतर चाकू से लोगों को मार डाला था। इसके अलावा स्टीफन यंग, पैट्रिक एडवर्ड्स और निशित निसुदन समेत तीन अन्य लोग घायल भी हो गए। कुछ ही समय बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया था।

अभियोजन पक्ष ने कहा कि सादुल्लाह को चरमपंथ में लंबे समय से दिलचस्पी थी। 2019 में उसके मोबाइल पर मोहम्मद इमाज़ी के बारे में कुछ मैटेरियल आया था। आईएसआईएस प्रोपेगेंडाबाज को वीडियो में पीड़ितों को मारने से पहले उपहास उड़ाते हुए देखा गया। उस पर 2017 में जेल की सजा काटते हुए एक चरमपंथी इस्लाम प्रचारक के साथ जुड़े होने का आरोप लगा था।

सादुल्लाह लीबिया से है और वहाँ की अशांति से भागकर ब्रिटेन आया था। अभियोजन पक्ष ने कहा कि वह एक आतंकवादी था जिसे तब तक जेल में रखा जाना चाहिए जब तक वह मर नहीं जाता है। उसने इस घटना को तब अंजाम दिया था जब पहली बार लॉकडाउन में मिली राहत के बाद तीन दोस्त शाम में पार्क में बैठे थे।

संदर्भ : OpIndia

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *