महाराष्ट्र के ठाणे जिले के पिंपरी गाँव के एक मंदिर से पैसे और 50,000 रुपए के गहने लूटने के आरोप में महाराष्ट्र पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना 5 फरवरी को पिंपरी गाँव में स्थित एक मंदिर में घटित हुई थी। जिसके बाद जाँच पड़ताल में जुटी पुलिस ने आसपास के इलाकों में लगे 30 सीसीटीवी फुटेज बरामद किए थे।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर रविवार को पड़ोसी नवी मुंबई के खारघर से दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान 25 वर्षीय शरीफ शैफुल शेख और 28 वर्षीय मोहम्मद हुसैन यासीन मुल्ला के तौर ओर हुई है।
सहायक पुलिस आयुक्त नीता पाडवी ने सोमवार को संवाददाताओं से कहा कि पुलिस ने उनके पास से चोरी किए गए नकदी और गहने को भी बरामद कर लिया है।
वहीं महाराष्ट्र पुलिस ने मामले में एक ऑटो-रिक्शा को भी जब्त किया है, जिसका इस्तेमाल अपराध करने के लिए किया गया था। अधिकारी ने कहा कि दोनों आरोपितों पर संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
संदर्भ : OpIndia