हरिद्वार : आज प्रातः काल से यहां हर की पौड़ी के ब्रह्मा कुंड तथा गंगा तट पर श्रद्धालुओं ने माघी पूर्णिमा का पर्व स्नान किया । हरिद्वार में कुंभ मेले के लिए पहुंचे । सभी संत और महात्माओं ने भी माघी पूर्णिमा के स्नान का आनंद उठाया ।
यह हरिद्वार महाकुम्भ का चौथा पर्व स्नान है। मान्यता है कि पौष पूर्णिमा की तरह ही माघी पूर्णिमा पर गंगा में स्नान करने से सारे पाप धुल जाते हैं। इस दिन पवित्र गंगा में स्नान करने से काया हमेशा निरोगी रहती है। यह भी मान्यता है कि माघी पूर्णिमा के दिन भगवान विष्णु स्वयं गंगाजल में निवास करते हैं। इस दिन पवित्र नदी में स्नान और उसके पश्चात् दान करना अत्यंत शुभ माना जाता है।