Menu Close

पाकिस्तान में हिंदू परिवार के 5 लोगों की निर्मम हत्या

प्रतीकात्मक चित्र

पड़ोसी देश पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के एक परिवार के पांच लोगों हत्या कर दी गई है। परिवार के सभी सदस्यों का धारदार हथियार से गला रेत दिया गया है। इस घटना के बाद एक बार फिर यहां अल्पसंख्यक हिंदू और सिख समुदाय के लोग खौफ में हैं।

द न्यूज इंटरनेशनल के मुताबिक, यह घटना रहीम यार खान शहर से 15 किलोमीटर दूर चक नंबर 135-पी, अबु धाबी कॉलोनी की है। परिवार के सभी लोगों का गला किसी धारदार हथियार से रेता गया है। पुलिस ने इस घर से चाकू और कुल्हाड़ी बरामद की है। माना जा रहा है कि इन्हीं हथियारों से वारदात को अंजाम दिया गया है।

रहीम यार खान में सामाजिक कार्यकर्ता बिरबल दास ने बताया कि मारे गए राम चंद मेघवाल हिंदू थे और उनकी उम्र 35-36 साल की थी। वह लंबे समय से टेलर की एक दुकान चला रहे थे। वे बेहद शांतिप्रिय व्यक्ति थे और खुशहाल जिंदगी जी रहे थे। उन्होंने बताया कि यह खटना सबके लिए हैरान करने वाली है।

हिंदू परिवार की निर्मम हत्या के बाद पुलिस ने जांच शुरू की है। पाकिस्तान के पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार उस्मान बुजदार ने इस मामले का संज्ञान लिया है और जल्द दोषियों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया है। हालांकि, पाकिस्तान में हिंदू और सिख समुदाय पर हमले होना आम बात है। अल्पसंख्यक समुदाय की लड़कियों को अक्सर अगवा कर लिया जाता है और जबरन धर्म परिवर्तन करके उनका निकाह कर दिया जाता है। पिछले महीने एक पुलिसकर्मी ने सिंध प्रांत में एक हिंदू लड़की को अगवा करके उसे जबरन इस्लाम कबूल कराया और फिर उसके साथ निकाह किया।

संदर्भ : लाइव हिन्दुस्तान

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *