पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के धर्म परिवर्तन की फैक्ट्री चलाने वाले मुस्लिम कट्टरपंथी मियाँ मिट्ठू के गुंडों ने रविवार (मार्च 14, 2021) की रात को हिंदू बच्ची कविता के घर को आग लगा दी है। इससे पहले मुस्लिम कट्टरपंथियों ने कविता का अपहरण कर लिया था और मियाँ मिट्ठू ने उसका जबरन धर्म परिवर्तन करा दिया था। कविता के पिता तखत ने जब इसका विरोध किया तो अब उनके घर को आग लगा दी गई है।
On the night of 14th March, Kavita’s, (a 13 yr old minor #Hindu girl who was kidnapped and forcibly converted) house has been torched by unknown goons. Despite of the promises by the officials, Kavita’s family hasn’t been provided any security. Why?#StopConvertingMinorities pic.twitter.com/vn0L5UhtbL
— Voice of Pakistan Minority (@voice_minority) March 16, 2021
बेटी कविता के अपहरण का विरोध कर रहे पिता के घर को अज्ञात लोगों ने आग लगा दिया। तखत ने कविता के अपहरण के खिलाफ प्रदर्शन किया था। कविता का मियाँ मिट्ठू ने धर्म परिवर्तन कराया था जो प्रधानमंत्री इमरान खान का बहुत खास है। उसने घोटकी में अपने अड्डे पर यह धर्म परिवर्तन कराया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
इस बीच, मामले में और अपडेट देते हुए, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के उपाध्यक्ष सुखदेव हेमनानी, जो मामले का बहुत ही बारीकी से देख रहे हैं, ने ट्विटर पर लिखा कि कविता, जो लापता हो गई थी, आखिरकार कंधकोट पुलिस ने बरामद कर लिया है। उसे आज अदालत के सामने पेश किया जाना था।
Update: Kavita was finally presented before the court today. As she was under immense pressure, her statement will be recorded tomorrow morning and the case will be decided accordingly. Meanwhile she's been sent to govt. safe house at Kandhkot. Sindh govt. & PPP following up.
— Sukhdev (@SukhdevHemnani_) March 16, 2021
फिलहाल वह काफी दबाव में है, इसलिए कल सुबह कोर्ट में उसका बयान दर्ज किया जाएगा। और फिर उसी के अनुसार केस तय किया जाएगा। अदालत ने कविता बाई को कंधकोट के एक सरकारी सुरक्षित घर में भेज दिया है। हेमनानी ने कहा कि सिंध सरकार और पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (पीपीपी) इस केस का ऑलोअप कर रहे हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि सिंध पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जो कथित तौर पर कविता के घर को आग लगाने में शामिल थे और अन्य दोषियों की तलाश में हैं। हेमनानी ने पहले कहा था कि उनकी पार्टी ने सिंध मानवाधिकार आयोग के समक्ष मामला उठाया है और अदालत से मामले की सुनवाई जल्द से जल्द फिक्स करने की कोशिश की जा रही है।
संदर्भ : OpIndia
नाबालिग हिंदू लड़की को अगवा कर धर्मपरिवर्तन-निकाह
पाकिस्तान में हिंदू लड़कियों के अपहरण और उनके धर्मांतरण की खबरें आम हैं। एक तय पैटर्न के तहत किसी भी अल्पसंख्यक नाबालिग लड़की को कोई अधेड़ उम्र का कट्टरपंथी अगवा करता है, फिर उसके साथ दुष्कर्म कर, उस पर दबाव बना कर उसका धर्म बदलवाता है और बाद में उससे निकाह कर लेता है।
इस बार भी सिंध के कांडकोट में एक 13 साल की लड़की के साथ यही हुआ है। लड़की की पहचान काव्या (बदला हुआ नाम) के तौर पर हुई है। वॉयस ऑफ पाकिस्तान माइनॉरिटी के अनुसार, सिंध के कंधकोट में तखत कुमार की बेटी को अगवा करके जबरन उसका धर्म परिवर्तन करवाया गया। बाद में उसका अपहरण करने वाले से ही निकाह भी करवा दिया गया। अब उसका नया नाम उम्हीना है।
Her name is Kavita, daughter of Takhat Kumar, who hails from Kandhkot, Sindh. After forcible conversion her Muslim name is Umhina and then she was married off to her abductor.
This is all happening while our HR minister @ShireenMazari1 is busy in taking her nap in office. pic.twitter.com/TVlgnWXRaB— Voice of Pakistan Minority (@voice_minority) March 10, 2021
इस अकाउंट से लड़की के धर्मांतरण के समय की कुछ तस्वीरें, वीडियो आदि शेयर किए गए हैं। वीडियो में हम देख सकते हैं कि हिंदू लड़कियों के धर्म परिवर्तन करवाने के लिए कुख्यात मियां मिट्ठू पीड़िता को इस्लाम कबूल करवा रहा है।
उसके ईर्द-गिर्द सैंकड़ों मुसलमान खड़े हैं। सब तेज आवाज में इस्लाम से जुड़ा कुछ पढ़ रहे हैं। वहीं बाकी लोगों में कोई वीडियो बना रहा है। कोई खड़ा है। कोई हँस रहा है और कई लोग पैसे उड़ा रहे हैं। हिंदू लड़की है इस माहौल के बीचोंबीच बिलकुल चुप बैठी है।
Look at the atmosphere how can a girl say that she was forced???
She was scared to death. A 13 yr old minor belonging to #Hindu community has been forcibly converted to Islam by notorious Mian Mithoo and later married off in Ghotki, Sindh. #StopConvertingMinorities pic.twitter.com/YdECGVqW96— Voice of Pakistan Minority (@voice_minority) March 10, 2021
वॉयस ऑफ पाकिस्तान माइनॉरिटी के ट्विटर अकाउंट से कहा गया है कि इस माहौल में कोई कैसे कह सकता है उस पर दबाव बनाया गया। उसे जान जाने का डर होता है। 13 साल की लड़की हिंदू समुदाय से हैं। मियां मिट्ठू ने उससे इस्लाम कबूल करवाया। बाद में उसका निकाह करवा दिया गया।
गौरतलब है कि वीडियो में नजर आने वाला मियां मिट्ठू कोई नया चेहरा नहीं है। इसने सिंध क्षेत्र में तमाम हिंदू लड़कियों के जबरन धर्म परिवर्तन करवाए हैं। अभी हाल में उसने एक स्कूल टीचर एकता कुमारी का धर्म बदलवाया था। यह घटना 6 जनवरी 2021 को हुई थी। लड़की का नाम एकता से बदल कर आयशा कर दिया गया था। उससे पहले कविता, महक केसवानी जैसी हिंदू लड़कियों के धर्मांतरण के पीछे भी इसी मियां मिट्ठू का हाथ था।
संदर्भ : OpIndia