भाजपा के राष्ट्रीय सचिव सी.टी. रवि का मंदिर भक्तों को सौंपने के वचन का स्वागत !
कर्नाटक राज्य के चिक्कमंगळुरू मतदारसंघ के भाजपा के विधायक तथा भाजपा के राष्ट्रीय सचिव श्री. सी.टी. रवि ने वचन दिया है कि ‘तमिलनाडु राज्य में भाजपा की सत्ता आने पर सर्व मंदिर भक्तों को लौटा दिए जाएंगे ।’ ‘मंदिर मुक्त करें !’, इस अभियान का समर्थन किया है । इस संबंध में उन्होंने ट्वीट भी किया है । विधायक सी.टी. रवि के वचन का हिन्दू जनजागृति समिति स्वागत कर रही है । इससे पूर्व कर्नाटक में भाजपा की सत्ता आने पर राज्य के सर्व मंदिर पुनः भक्तों को सौंप दिए जाएंगे, ऐसा आश्वासन कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा ने दिया था । वैसा चुनावी घोषणापत्र प्रकाशित किया गया था । कर्नाटक में भाजपा की सत्ता आने पर सर्वप्रथम गोरक्षा का कानून पारित किया गया, उसी प्रकार अब कर्नाटक के सर्व मंदिरों का सरकारीकरण निरस्त करने का निर्णय लेकर हिन्दू श्रद्धालुओं की श्रद्धा का सम्मान करना चाहिए, ऐसा आवाहन करते हुए भाजपाशासित अन्य राज्यों में भी मंदिर सरकारीकरण निरस्त कर मंदिर भक्तों को सौंपे जाएं, ऐसी मांग हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री. रमेश शिंदे ने की है ।
कांग्रेस सरकार के काल में विविध राज्यों के हजारों मंदिरों का सरकारीकरण कर मंदिरों की देवनिधि लूटी गई, हिन्दुओं के आस्थास्थानों पर आघात किया गया । मस्जिद और चर्च को छोडकर हिन्दू मंदिरों का ही सरकारीकरण किया गया । यह अन्याय दूर करने का प्रारंभ भाजपा करे, ऐसा भी श्री. शिंदे ने कहा है ।