उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के मैनाठेर थाना क्षेत्र के इमरतपुर उधो गाँव में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहाँ एक मुस्लिम व्यक्ति को पुलिस ने किसी और के खेत में पीर की मजार बनाने के आरोप में हिरासत में ले लिया है।
पुलिस के अनुसार, उन्हें सोमवार (21 मार्च) को सुंदरलाल से शिकायत मिली कि ताहिर नाम का एक मुस्लिम शख्स उसके खेत में पीर की मजार का निर्माण कर रहा था। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपित को हिरासत में ले लिया। इसके साथ ही शांति भंग करने के आरोप में उसके खिलाफ कार्रवाई की गई।
मुरादाबाद: सुंदरलाल के खेत में मजार बना रहा था ताहिर, पुलिस ने रूकवाया निर्माण कार्य
*बाबा ने सपने में कहा था ताहिर pic.twitter.com/1McORl4XnY— Om Prakash Rawat (@OmPraka43229608) March 21, 2021
पुलिस ने जब इस मामले में ताहिर से पूछताछ की तो उसने बेहद हैरान कर देने वाली बात बताई। ताहिर ने बताया कि बीती रात उसके सपने में पीर बाबा आए थे। उन्होंने सुंदरलाल के खेत में मजार के निर्माण का हुक्म दिया था। इसलिए वह सुंदरलाल के खेत में मजार बनवा रहा था। वहीं इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश था।
हालांकि, यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी धर्म और आस्था के नाम पर जमीन हड़पने के कई मामले सामने चुके हैं। हाल ही में पश्चिम बंगाल में एक मामला सामने आया, जहाँ मुस्लिमों ने धार्मिक आस्था के नाम पर हिंदुओं की जमीन को हड़प कर उसे कब्रिस्तान में बदल दिया।
बता दें कि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने सड़कों के किनारे जमीनों का अतिक्रमण करके बनाए गए अवैध धार्मिक ढाँचों को हटाने का आदेश दिया है। हाई कोर्ट के निर्णय के आधार पर यह आदेश पारित किया गया था। प्रशासन ने प्रदेश में ऐसी इमारतों को हटाना शुरू कर दिया है।
संदर्भ : OpIndia