Menu Close

गुजरात : अली मस्जिद में सामूहिक नमाज से रोका तो भीड़ ने पुलिस पर किया हमला

गुजरात के कपड़वंज में मंगलवार (अप्रैल 20, 2021) को एक भीड़ ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। पुलिस ने भीड़ जमा करके सामूहिक रूप से नमाज अदा करने से मना किया था। दिव्य भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक कपडवंज में लायंस क्लब के पास की अली मस्जिद में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के लिए गई थी। लेकिन मामला बिगड़ गया और हिंसक मोड़ ले लिया।

रिपोर्ट के अनुसार, भीड़ ने कुंडव पुलिस चौकी और टाउन पुलिस स्टेशन पर हमला किया। भीड़ ने दो बाइक और एक कार को जला दिया गया। इसके अलावा भीड़ ने कुंडव थाने को भी नष्ट कर दिया। इसके बाद भीड़ ने टाउन पुलिस स्टेशन पर हमला किया और पथराव करना शुरू कर दिया।

हिंसक भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को आँसू गैस का सहारा लेना पड़ा। हालांकि, तब भी भीड़ नियंत्रण से बाहर थी। आखिरकार अतिरिक्त बलों को बुलाकर हालात पर काबू पाया गया। हमले में एक पुलिसकर्मी घायल हुआ है। हालांकि, रिपोर्ट में कहा गया है कि पुलिसकर्मियों ने मीडिया को किसी तरह का बयान देने से इनकार किया है।

गौरतलब है कि पिछले साल भी कोरोना काल में सामूहिक नमाज पढ़ने से रोकने पर पुलिसकर्मियों पर हमले की कई खबर सामने आई थी। झारखंड के बोकारो स्थित पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के नारायणपुर मस्जिद में अलविदा जुम्मे की नमाज अदा करने को लेकर जमकर बवाल हुआ था। मस्जिद में नमाज पढ़ने के लिए 100 से अधिक लोगों के जुटान की सूचना पर पहुँची पुलिस पर नमाजियों ने हमला और पत्थरबाजी की।

वहीं उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में सामूहिक नमाज रुकवाने पहुंची पुलिस पर पथराव की गई थी। शहर के सराय रहमान स्थित गड्डा मस्जिद में नमाज पढ़ने के लिए लोग जुटे थे। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची तो इन लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया। इस मामले में अलीगढ़ पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया था।

संदर्भ : OpIndia

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *