Menu Close

दुबई से लौटा, निधि का करने लगा पीछा : निकाह के लिए नहीं मानी तो हैदर ने साथियों संग की हत्या

उत्तराखंड के रुड़की में 19 वर्षीय निधि पासवान की घर में घुसकर बेहरमी से हत्या कर दी गई। घटना को अंजाम देने वाला युवक कई दिनों से उसका पीछा कर रहा था। शनिवार (24 अप्रैल 2021) को मौका देख युवक ने अपने दो साथियों के साथ निधि को मारा। वारदात गंगानगर थानाक्षेत्र कृष्णनगर सड़क नंबर 20 की है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, हैदर अली नाम का युवक निधि का पिछले कई दिनों से पीछा कर रहा था। वह उस पर भद्दे कमेंट करता और उसे निकाह के लिए बोलता। एक दिन निधि ने तंग आकर हैदर के प्रस्ताव को ठुकरा दिया। इसी गुस्से में हैदर ने अपने दो दोस्त- सरीक और रियान के साथ उसे मारने की पूरी साजिश रची।

शनिवार को तीनों, निधि के घर बाइक से पहुँचे और घर में घुसकर दिनदहाड़े निधि की हत्या कर दी। उसका गला रेत दिया गया। शोर मचते ही रियान और सरीक मौके से भाग गए। वहीं हैदर को रंगे हाथों पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया।

24 घंटे के भीतर सुलझा मामला

जानकारी के अनुसार, निधि पासवान बीबीए की छात्रा थी और एक लोकल ब्यूटी पार्लर में काम करती थी। उसकी हत्या पर भाजपा सांसद देशराज करणवाल का कहना है, “इन लोगों ने एक मासूम लड़की की दिनदहाड़े हत्या की है। इन्हें जेल में बंद करके इनके खिलाफ़ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।”

मृतका के परिजनों ने भी तीनों आरोपितों की गिरफ्तारी की माँग की, जिसके बाद एसपी (ग्रामीण) परमिंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि मामले में लड़की के भाई दिनेश ने मुकदमा दर्ज करवाया था। हैदर के बाद उन्होंने बाकी दो फरार आरोपितों को भी रहीमपुर गेट से गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि निधि को हैदर तीन साल से जानता था। दुबई से लौटने के बाद वह निधि का पीछा करता था। लेकिन लड़की ने उसमें कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। इसलिए उसने अपने दो दोस्तों के साथ मिल उसकी (निधि) हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक, आरोपितों ने पहले निधि की बेरहमी से पिटाई की। बाद में पेपर काटने वाले चाकू से उसकी हत्या कर दी।

एसपी डोबाल ने बताया कि इस मामले को 24 घंटे के भीतर सुलझाने के लिए उन्होंने संबंधित पुलिस टीम को ढाई हजार इनाम भी दिया है। टीम में इंस्पेक्टर मनोज मनवाल, सब इन्सपेक्टर मनोज सिरौला, सुनील रमोला, विनोद गोला, दीप कुमार, नवीन पुरोहित, लोकपाल परमान, प्रीति तोमर, जहाँगीर अली, समेत कई पुलिसकर्मी शामिल थे।

संदर्भ : OpIndia

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *