पौष शुक्ल पक्ष द्वादशी, कलियुग वर्ष ५११६
बिहार सरकार का हिन्दुद्रोह !
पटना (बिहार) : बिहार में चर्चित फिल्म पीके को टैक्स फ्री किया जाएगा। नव वर्ष के पहले दिन मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने इस फिल्म को टैक्स फ्री करने की घोषणा की। अपने सरकारी आवास 1, अणे मार्ग में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की डायरी का लोकार्पण करने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि जदयू के सर्वमान्य नेता नीतीश कुमार ने पीके को टैक्स फ्री करने की मांग की है। हम उनकी बात को जरूर मानेंगे। इस पर विचार करके जल्द आदेश जारी कर दिया जाएगा। ताकि अधिक से अधिक गरीब लोग इस फिल्म को देख सकें। मुख्यमंत्री ने खुद भी इस फिल्म को देखने की इच्छा जताई है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आमीर खान की फिल्म पीके पाखंड और अंधविश्वास पर चोट करती है। पाखंड के जितने भी रूप हैं, चाहे वह किसी मजहब का हो, सब पर प्रहार किया गया है। इस फिल्म के माध्यम से यह बहुत अच्छे ढंग से कही गई है कि भगवान हैं, भगवान पर विश्वास है, लेकिन पाखंडी लोग भगवान के बारे में लोगों को डराकर और लोगों के मन में अंधविश्वास भरके अपनी रोटी सेंकते हैं।
स्त्रोत : दैनिक भास्कर