कोल्हापुर (महाराष्ट्र) में ऑनलाइन शौर्यजागृति व्याख्यान का आयोजन
कोल्हापुर : आज बंगाल में भयावह स्थिति बन गई हैं । वहां हिन्दू युवतियों और महिलाओं पर अत्याचार किए जा रहे है । इसके साथ ही राष्ट्र एवं धर्म पर हो रहे आघात रोकने हेतु और आनेवाले संकटकाल का सामना करने हेतु सभी को शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक स्तर पर सक्षम होना आवश्यक है । इसके साथ ही किसी भी स्थिति में स्वयं की रक्षा करने हेतु अब हमें स्वयं को ही तैयार रहना पडेगा । इसके लिए हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से स्वरक्षा प्रशिक्षण वर्ग लिए जाते हैं । उनमें सभी को सम्मिलित होना चाहिए । हिन्दू जनजागृति समिति की कु. प्राची शिंत्रे ने ऐसा आवाहन किया । वारणा-मलकापुर परिसर के धर्मप्रेमियों के लिए आयोजित ऑनलाइन शौर्यजागृति व्याख्यान में वे ऐसा बोल रही थीं । इस व्याख्यान में १२६ धर्मप्रेमी युवक-युवतियां उपस्थित थीं । इस समय ध्वनिचित्रचक्रिका के माध्यम से स्वरक्षा प्रशिक्षण के विविध तंत्र दिखाए गए । कार्यक्रम का सूत्रसंचालन कु. प्रेरणा मठपती ने किया । इस समय उपस्थित अनेक धर्मप्रेमियों ने यह कार्यक्रम अच्छा होने की बात कही ।
अभिप्राय
सोनाली पाटिल : महिलाओं को किस प्रकार स्वयं में शौर्य जागृत रखना चाहिए, यह इससे सिखने को मिला ।
अपूर्वा सिद : महिलाओं को किसी न किसी काम से बाहर जाना पडता है । ऐसी स्थिति में वे इस प्रशिक्षण का उपयोग कर सुरक्षित रह सकेंगी ।