Menu Close

ज्योति और नियाज अंसारी रहते थे लिव-इन रिलेशनशिप में, टोंटी पर सिर पटक-पटक कर मार डाला

महाराष्ट्र में मुंबई पुलिस ने शुक्रवार (28 मई 2021) को 24 घंटे के भीतर एक महिला की हत्या का मामला सुलझा लिय। ज्योति गावडे की हत्या के मामले में लिव-इन रिलेशनशिप में रहने वाले 19 वर्षीय आरोपित नियाज अली अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार (27 मई 2021) को अंधेरी (ईस्ट) में मेट्रो रेल स्टेशन के नीचे स्थित एक सार्वजनिक शौचालय के अंदर नियाज अली अंसारी ने ज्योति गावडे (24) को खींच लिया और अंदर से दरवाजा बंद करने के बाद बेरहमी से उसकी हत्या कर दी। महिला के सिर पर गहरी चोट आई थी।

महिला की हत्या करने के बाद आरोपित नियाज अली अंसारी कोलकाता भागने की फिराक में था। इसीलिए वो ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहा था, उसी दौरान जोगेश्वरी से पुलिस ने उसे दबोच लिया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपित ने महिला को पीटने के बाद पानी के नल पर उसका सिर कई बार पटक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना का खुलासा उस वक्त हुआ, जब सार्वजनिक शौचालय में काम करने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस को इस बात की सूचना दी। घटना शाम करीब 7.15 बजे घटी।

ज्योति गावडे के साथ आरोपित नियाज अली अंसारी मीरा रोड के नया नगर में सड़क किनारे रहते थे और कूड़ा उठाने के लिए रोजाना शहर जाते थे। 27 मई 2021 की शाम को भी करीब 7 बजे अंधेरी (ईस्ट) पहुँचने से पहले दोनों ने अलग-अलग स्थान की यात्रा की। इस दौरान उनके साथ एक और कपल भी था, जिनका सीसीटीवी के जरिए पुलिस ने पता लगा लिया।

सीसीटीवी से पकड़ा गया आरोपित

वारदात के बारे में जानकारी देते हुए अंधेरी पुलिस के सीनियर इंस्पेक्टर विजय बेलगे ने कहा, “सीसीटीवी फुटेज की मदद से पहले हमें उस कपल के बारे में जानकारी मिली, जिसके आधार पर हमने अंसारी को जल्द पकड़ लिया। ऐसा माना जा रहा है कि आरोपित अंसारी ने शौचालय में पानी के नल पर गावडे के सिर को पटक कर उसकी हत्या की है।”

पुलिस ने केस को बड़ा ही चैलेन्जिंग बताते हुए कहा कि पीड़ित और आरोपित के बारे में पहले से किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं थी। हालाँकि बाद में टेक्निकल इंटेलीजेंस की मदद से उन्हें ट्रैक कर लिया गया।

संदर्भ : OpIndia

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *