नासिक : आज के समय में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार रोकने हेतु शौर्यजागरण की आवश्यकता है, साथ ही इसके लिए सभी हिन्दू युवक-युवतियों को स्वरक्षा प्रशिक्षण लेकर तैयार रहना चाहिए । हिन्दुओं का संगठन न होने के कारण हिन्दुओं की हानि हो रही है । इसीलिए ही हिन्दुओं को संगठित होना चाहिए । सभी को देवता, देश एवं धर्म के लिए कार्य करना चाहिए । अतः हम सभी प्रशिक्षण लेकर आत्मनिर्भर होंगे । हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. राहुल पाटिल ने ऐसा प्रतिपादित किया, साथ ही श्री. पाटिल ने धर्मशिक्षा लेने की क्या आवश्यकता है, यह बताकर सभी का समिति के धर्मशिक्षावर्ग में सम्मिलित होने का आवाहन किया ।
हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से हाल ही में जनपद के धर्मप्रेमियों के लिए ऑनलाइन शौर्यजागृति व्याख्यान का आयोजन किया गया था । इस व्याख्यान में बडी संख्या में धर्मप्रेमी ऑनलाइन पद्धति से जुडे थे । इस अवसर पर समिति के श्री. सतीश लोहारकर ने व्याख्यान का उद्देश्य स्पष्ट किया, तो श्रीमती रक्षा कदम ने कार्यक्रम का सूत्रसंचालन किया ।
इस व्याख्यान में स्वरक्षा प्रशिक्षिण के प्रदर्शनों की ध्वनिचित्रचक्रिका दिखाकर सभी में शौर्यजागरण किया गया । उसके उपरांत हिन्दू जनजागृति समिति की कु. पूजा काळुंगे ने धर्मप्रेमियों को स्वरक्षा प्रशिक्षण वर्ग में सम्मिलित होने के लिए प्रेरित किया । इस व्याख्यान की अवधि में अनेक धर्मप्रेमियों ने चैट बॉक्स के माध्यम से उत्स्फूर्त प्रत्युत्तर किया । कुछ धर्मप्रेमियों ने मनोगत व्यक्त करते हुए व्याख्यान बहुत अच्छा होने की बात कही, साथ ही उन्होंने कहा कि व्याख्यान के कारण शरीर पर रोमांच खडे हुए । आप बार-बार इस प्रकार से व्याख्यान का आयोजन करें ।