Menu Close

महान पराक्रमी राजाओं के शौर्य का स्मरण कर देवता, देश एवं धर्म की रक्षा के लिए तैय्यार हों – नीलेश शेटे, हिन्दू जनजागृति समिति

सोलापुर, धाराशिव, लातूर एवं बीड जनपदों के लिए ऑनलाइन शौर्यजागृति व्याख्यान का आयोजन

सोलापुर : वर्तमान समय में विविध प्रकार से हिन्दुओं का मनोबल गिराया जा रहा है । हिन्दुओं को अपने शौर्य का विस्मरण होने से आज हिन्दू धर्म पर अनेक आघात हो रहे हैं । स्वयं की रक्षा करना कोई अपराध नहीं है । वर्ष १८५७ के उपरांत हिन्दुओं के केवल हाथों से ही नहीं, अपितु मन से भी शस्त्र छीनकर उन्हें शौर्यहीन बनाया गया । अतः प्रत्येक हिन्दू को छत्रपति शिवाजी महाराज, रानी लक्ष्मीबाई जैसे शूर और महान पराक्रमी राजाओं के शौर्य का स्मरण करना समय की मांग है । हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. नीलेश शेटे ने यह आवाहन किया । ऑनलाइन शौर्यजागृति व्याख्यान में वे ऐसा बोल रहे थे । इस व्याख्यान में सोलापुर, धाराशिव, लातूर एवं बीड जनपदों के धर्मप्रेमियों ने भाग लिया । हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. ज्ञानदीप चोरमले ने व्याख्यान का उद्देश्य स्पष्ट किया, तो कु. शीतल पारे ने सूत्रसंचालन किया ।

अभिप्राय

श्री. विनायक चापोलीकर : व्याख्यान का विषय बहुत अच्छश लगा । लव जिहाद जैसी सामाजिक समस्याओं को स्थाईरूप से बंद करना पडेगा । हिन्दू संगठित और सदैव तत्पर रहें; इसलिए ऐसे उपक्रमों की आवश्यकता है ।

स्नेहल चव्हाण : व्याख्यान बहुत अच्छा था । इस व्याख्यान में हिन्दू धर्म के संदर्भ में महत्त्वपूर्ण मार्गदर्शन मिला । धर्म के लिए कार्य करनेवाले हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ताओं को मेरा नमस्कार ! हिन्दू धर्म का सर्वत्र प्रचार हो, यह शिवजी के चरणों में प्रार्थना !

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *