उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के बेरुआ गाँव से धर्मांतरण का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। एक सिख महिला की पति की मौत के बाद महफूज ने सहारा देने के नाम पर धर्मांतरण कर उसके साथ निकाह कर लिया। इतना ही नहीं उसके दोनों बेटों का खतना भी करवाया। मामले में 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।
महफूज पीड़ित महिला हरजिंदर कौर के पति का दोस्त था। रिपोर्ट के मुताबिक घटना शाहाबाद क्षेत्र की है। इस मामले में सेफनी चौकी के इंचार्ज प्रवीण कटियार की तहरीर पर केस दर्ज किया गया है। पुलिस को शनिवार 12 मई 2021 की रात इस घटना की सूचना मिली थी। जानकारी मिलने के बाद पुलिस गाँव पहुँची तो एक चरपाई पर हरजिंदर और दूसरे पर उसके दो बेटे लेटे हुए थे जिनका खतना कराया गया था। उसका बड़ा बेटा 12 तो छोटा 10 साल का है।
दोस्त की मृत्यु सड़क हादसे में हो गई तो उसके पत्नी और बच्चों को सहारा देने के नाम पर महफ़ूज़ मियाँ अपनी दोस्त की पत्नी का धर्म परिवर्तन किया बच्चों का ख़तना करवा दिया
ऐसे गिरे हुए लोग दोस्त बनाने लायक़ भी नहीं pic.twitter.com/vAgvOYBZk2— Riniti Chatterjee (@Chatterj1Asking) June 14, 2021
महिला ने पुलिस को बताया कि 8 मई 2021 को उसके पति का उत्तराखंड में एक सड़क हादसे में निधन हो गया। इसके बाद सहारा देने के नाम पर उसके पति का दोस्त महफूज उसे अपने गाँव ले आया। यहाँ उसने महिला का धर्म परिवर्तन कराने के लिए उससे निकाह कर लिया। उसका नाम हरजिंदर कौर से बदलकर गुलिस्ता रख दिया। महिला आरोपित को 2-3 सालों से जानती है। उसके दोनों बेटों का भी खतना कराने के बाद एक का नाम फरमान और दूसरे का अनस रख दिया।
#एसपी_रामपुर के निर्देशन में थाना शाहबाद @rampurpolice द्वारा एक महिला व उसके बच्चों का धर्म परिवर्तन कराने के मामले में 03 आरोपी गिरफ्तार #UPPolice @Uppolice @adgzonebareilly @digmoradabad @DeoRampur @shogungautam @News18UP @bstvlive @ANINewsUP @ZEEUPUK pic.twitter.com/iMW2KaCPtf
— Rampur police (@rampurpolice) June 13, 2021
इस मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह ने बताया कि शाहाबाद के बेरुआ गाँव में एक महिला को बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन कराया गया है। आरोपित उसे बाहर से लाए थे। मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
Rampur | 3 arrested for allegedly converting a woman's religion
A woman's religion was converted in a village in Shahabad by luring her. Accused brough her from outside the village. An FIR has been registered in the matter: ASP Rampur, Sansar Singh. (13.06.21) pic.twitter.com/i6Fe800BUm
— ANI UP (@ANINewsUP) June 13, 2021
संदर्भ : OpIndia