एमसी कोड के बाद एक और रैपर वास्ताविक मफाद ने हिंदू धर्म व हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाया है। दरअसल, रैपर वस्ताविक मफाद ‘बी ए मफाद’ नाम से एक यूट्यूब चैनल चलाता है। उसने अपने साथी रैपर के साथ कृष्ण का अपमान करते हुए बार-बार भगवान कृष्ण को गालियाँ दीं। साथी रैपर को झूठा कहते हुए मफाद गाता है, “तू मटकी का सारा माखन खा गया माखनचोर, ओ नंदलाला की फट गई क्या।”
See this chhapri rapper @VastavikMuhfaad disrespecting Bhagwan Krishna while dissing rapper Krsna.
His music company is @AelaanRecords pic.twitter.com/U4rjnptRKi— bhagwakakashi (@bhagwakakashi) June 22, 2021
रैपर ने अगली पंक्ति में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए बेहद आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया जैसे, “मर गया तेरा नंदलाल नटखट, अब गोपियाँ भागेंगी छोड़के पनघट।”
Another one. Gopiyan. pic.twitter.com/46uCGMO2Eu
— bhagwakakashi (@bhagwakakashi) June 22, 2021
हिंदू देवताओं और महाकाव्यों का मजाक उड़ाते हुए मफाद ने एक अन्य गाने में गाया, “मैं तेरे पापा का सुदामा आके पैर धो।”
Sudamaji too. pic.twitter.com/dIc3JEgr3S
— bhagwakakashi (@bhagwakakashi) June 22, 2021
आज के समय में हिंदू देवताओं, सनातन धर्म को गाली देना और उनका मजाक उड़ाना मानो सफलता का पैमाना बन गया है। YouTube पर 4 लाख सब्सक्राइबर वाले मफाद ने अपने लगभग सभी 30 वीडियो में हिंदू देवताओं के खिलाफ अभद्र और अपमानजनक टिप्पणी की है। अपशब्दों से भरे अपने नए रैप सॉन्ग में मफाद गाता है, “बन जाऊ इंद्र देव फाड़ के आ जाऊँ अंदर।” उसका दूसरा ‘हाई ऑन एब्यूज’ सॉन्ग हिंदू देवता भगवान राम और मां सीता को अपमानित करता है।
मफाद के ब्लू टिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी 134k फॉलोअर्स के साथ बड़ी संख्या में फॉलोअर्स हैं।
कौन हैं वास्तविक मफाद
मफाद का असली नाम गौरव है। वह दिल्ली का रहने वाला है, उसने रैपर बनने के लिए साल 2012 में अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी। तब से गौरव अपने कथित ‘म्यूजिक’ पर काम कर रहा है। उसने 2016 में ‘सच टू मच’ से अपना डेब्यू किया था। गौरव 2018 में अपने रैप सॉन्ग ‘सारे करो डैब’ से फेमस हुआ था। यह सॉन्ग गौरव, रैपर व गीतकार रफ्तार और सिंगर सोनू कक्कड़ ने मिलकर तैयार किया था।
हिंदी, इंग्लिश, पंजाबी और हरियाणवी में रैप करने वाले गौरव का कहना है कि उनके गाने युवा पीढ़ी को काफी पसंद हैं। उन्हें लगता है कि अजीब और समझने में मुश्किल गाने दर्शक ज्यादा पसंद करते हैं। गौरव के पिता एक स्कूल टीचर हैं, जबकि उनकी मां एक हाउस वाइफ हैं।
रैपर एमसी कोड
गौरतलब है कि हिन्दू धर्म की पवित्र पुस्तकों महाभारत और भगवद्गीता पर अश्लील और आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद चर्चा में आए रैपर एमसी कोड (MC Kode) उर्फ आदित्य तिवारी को दिल्ली पुलिस ने हाल ही में मध्य प्रदेश से ढूँढ निकाला था। हिन्दू धर्म के अपमान वाले पुराने वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद एमसी कोड 2 जून 2021 को नई दिल्ली से लापता हो गया था।
Rapper #MCKode traced by @DCPSouthDelhi from Madhya Pradesh. He went missing after writing suicidal post on Instagram. On 4.06.21, his mother gave complaint in Mehrauli PS. He was being trolled for his old videos for allegedly hurting sentiments of few @SandhyaTimes4u @NBTDilli pic.twitter.com/JnBwn4F1VZ
— Ravi B. Dwivedi (@ravibdwivedi_ST) June 9, 2021
लापता होने के पहले एमसी कोड ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से जीवन को समाप्त करने की धमकी देते हुए एक मैसेज पोस्ट किया था। रैपर ने कहा था कि वह केवल माफी मांग सकता है, क्योंकि उसके स्वार्थी कामों से निश्चित रूप से बहुत दुख हुआ होगा।
संदर्भ : OpIndia