मुंबई : मुंबई में राष्ट्र एवं धर्मप्रेमी नागरिकों ने ट्वीट्स कर इस ऑनलाइन आंदोलन में भाग लिया । राष्ट्रप्रेमियों ने प्लाकार्ड के द्वारा इस आंदोलन में भाग लेकर किले की उपेक्षा कर रहे अधिकारियों पर कार्यवाही करने की, साथ ही किले का संवर्धन करने की मांग की ।
पुरातत्त्व विभाग की उपेक्षा के कारण ऐतिहासिक धरोहर प्राप्त पारोळा (जनपद जळगांव, महाराष्ट्र) के भूमिगत भुवन की हुई दयनीय स्थिति !https://t.co/QIqg27rc3j#SaveParolaFort
— HinduJagrutiOrg (@HinduJagrutiOrg) June 29, 2021
जळगांव : यहां के ऑनलाइन आंदोलन में हिन्दू राष्ट्र सेना के उत्तर महाराष्ट्र संपर्क प्रमुख श्री. मोहन तिवारी, यावल के राष्ट्रीय क्षत्रिय जनसंसद के जळगांव जिला दुर्गसंवर्धन अध्यक्ष डॉ. अभय रावते, चोपडा के भाजपा के पूर्व तहसीलप्रमुख श्री. जगन्नाथ बाविस्कर, भुसावळ के राष्ट्रीय संत सुरक्षा परिषद के पूर्व जिलाध्यक्ष श्री. शिशिर जावळे, करणी सेना के श्री. महेंद्रसिंह राजपूत आदि राष्ट्रप्रेमियों ने भाग लिया ।
कोल्हापुर जनपद एवं निपाणी-बेलगांवसहित (कर्नाटक) से ३५ से भी अधिक धर्मप्रेमी, हिन्दुत्वनिष्ठ कार्यकर्ताओं ने लिया इस ऑनलाइन आंदोलन में सहभाग ।
कोल्हापुर : इस ऑनलाइन आंदोलन में हातकणंगले, कागल, आजरा, करवीर, चंदगड, इचलकरंजी जैसे विविध तहसीलों से; साथ ही बेळगाव एवं निपाणी (कर्नाटक) की श्रीराम सेना कर्नाटक, श्री शिवप्रतिष्ठान हिन्दुस्थान, शिवसेना, बजरंग दल, विश्व हिन्दू परिषद आदि संगठनों एवं राजनीतिक दलों के ३५ से भी अधिक कार्यकर्ताओं और हिन्दुत्वनिष्ठों ने उत्स्फूतर्ता के साथ भाग लिया ।
प्रतिक्रियाएं
१. श्री. राजेश पुरंत, संयोजक मंत्री, विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल, निपाणी शहर : स्वराज्य प्राप्त करने हेतु छत्रपति शिवाजी महाराज ने अथक परिश्रम किए । स्वराज्य के जिन किलों को प्राप्त करने के लिए महाराज के सैनिकों ने अनेक युद्ध किए और बलिदान भी दिया, उन किलों की आज दुर्गति हुई है । पारोळा (जनपद जळगांव) के भूमिगत किले में दुष्कृत्य किए जा रहे हैं । हम इसकी निंदा करते हैं । पुरातत्व विभाग और सरकार इस संबंध में क्या कर रहे हैं ? इस किले की दुःस्थिति का समय रहते संज्ञान लेकर उसपर कार्यवाही नहीं की गई, तो आवश्यकता पडने पर हम सडकपर उतरकर आंदोलन करेंगे ।
सोलापुर जनपद के ३० धर्मप्रेमियों का ऑनलाइन आंदोलन में सहभाग !
सोलापुर : इस ऑनलाइन आंदोलन में सोलापुर जनपदसहित, धाराशिव, लातूर एवं बीड जनपदों के हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ताओंसहित ३० से भी अधिक धर्मप्रेमियों ने भाग लिया ।