-
हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों की चेतावनी
-
हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों का जिलाधिकारी को ज्ञापन
हिन्दुत्वनिष्ठों को ऐसा ज्ञापन देना ही क्यों पडता है ? प्रशासन स्वयं ही इसके लिए प्रधानता क्यों नहीं लेता ?
नांदेड : जम्मू-कश्मीर में सीक्ख समुदाय की २ लडकियों को बंदूक का भय दिखाकर उनका बलपूर्वक धर्मांतरण किया गया है । पिछले कुछ दिनों से नांदेड शहरसहित जनपद में मुसलमान समुदाय के धर्मांधों द्वारा लडकियों को फुसलाकर उनका बलपूर्वक अपहरण किया जा रहा है । ऐसी गंभीर घटनाएं निरंतर होते हुए भी पुलिस द्वारा इसका किसी प्रकार का संज्ञान नहीं लिया जाता । अतः यहां के हिन्दुत्वनिष्ठों ने २ जुलाई को जिलाधिकारी को प्रस्तुत किए गए ज्ञापन के द्वारा पुलिस विभाग से लडकियों का अपहरण करनेवाले धर्मांधों पर कठोर कार्यवाही की जाए, अन्यथा तीव्र आंदोलन चलाने की चेतावनी दी है । विश्व हिन्दू परिषद के तत्त्वावधान में यह ज्ञापन प्रस्तुत किया गया ।
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिन्दू परिषद, राष्ट्रीय सीक्ख संगत एवं हिन्दू जागरण संगठन के सर्वश्री कृपालसिंह हबुरिया, गणेश कोळुलवार, गणेश यशवंतकर, अक्षय पाटिल-भोयर, गजानन सिंह, नागू महाराज, अधिवक्ता जगदीश हाके, दत्ता कुलकर्णी, अधिवक्ता विजयेंद्रसिह रागी आदि उपस्थित थे ।
इस ज्ञापन में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश राज्य में १ सहस्र हिन्दुओं को फुसलाकर उनका धर्मांतरण किया गया था । इस पर वहां के आतंकवादविरोधी दल (ए.टी.एस्.) ने धर्मांतरण करनेवाले धर्मांधों के विरुद्ध प्राथमिकी प्रविष्ट कर कई दुष्प्रवृत्तियों को गिरफ्तार किया है । महाराष्ट्र में भी उत्तर प्रदेश की भांति ऐसे धर्मांधों पर कठोर कार्यवाही करनी चाहिए । अतः हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों ने राज्य में धर्मांतरण कानून लागू कर अपराधियों को दंडित किया जाए, साथ ही युवतियों को अत्याचारियों से बचाने की मांग की है ।