Menu Close

भाजपाके मध्यप्रदेश राज्यमें `लिव इन’ रिलेशनशिपको स्वीकृति मिलनेकी संभावना

वैशाख कृष्ण ९, कलियुग वर्ष ५११५

नैतिक अधःपतन हुए रा.स्व. संघसे उत्पन्न भाजपाद्वारा क्या कभी हिंदू, हिंदू संस्कृति एवं हिंदूधर्मके लिए कार्य करनेकी संभावना है ?

जबलपुर – `लिव इन’ रिलेशनशिपको मध्यप्रदेश राज्यमें वैधानिक स्वीकृति मिलनेकी संभावना है । राज्यसरकारकी ओरसे महिला विषयक नीतिका अंतिम सार स्वीकृतिके लिए भेजा गया है, जिसमें `लिव इन’ दंपतिको कानूनी सुरक्षा देनेकी सिफारिश की गई है ।

१. राज्य महिला आयोगकी अध्यक्षा उपमा रायने कहा कि `लिव इन’ रिलेशनशिपके विषयमें यह सिफारिश प्रमुख रूपसे आदिवासी एवं पिछडे समाजकी दुर्बल महिलाओंको सामने रखकर किया गया है । इन महिलाओंपर अत्याचार एवं शोषण होनेके संदर्भमें अनेक परिवाद प्रविष्ट हैं ।

२. झाबुआ, धार एवं राजोगढ आदि अधिकांश आदिवासी जनपदोंमें नत्रा नामक पद्धति अभी भी आरंभ (जारी ) है । मध्यप्रदेशके `वूमेन रिसोर्स सेंटर इन अकादमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन’ की संचालिका प्रतिभा राजगोपालनने कहा कि इस पद्धतिके अनुसार कोई विवाहित महिला अन्य पुरुषसे संबंध रख सकती है; परंतु इसके लिए उस पुरुषको विवाहिताके पति एवं अभिभावकोंको कुछ राशि देनेकी स्वीकृति देनी होती है । कानूनद्वारा इस  संबंधको स्वीकृति नहीं दी गई है । इसलिए उस स्त्रीका तथा अन्य पुरुषसे हुए उसके बच्चोंके वारिस अधिकारका प्रश्न उत्पन्न होता है । यदि `लिव इन’ रिलेशनशिपको स्वीकृति मिली, तो इसे  कानूनी सुरक्षा मिलनेकी संभावना है । (समाजके लिए हानिकारक प्रथाओंको दूर करनेके स्थानपर उन्हें स्वीकृति देनेका प्रयास करनेवाली भाजपा जनताद्रोही ही है ! ऐसे शासक कभी हिंदू राष्ट्र स्थापित नहीं कर सकते ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)

महिला सक्षमीकरणकी सहायक संचालिका सपना सोमाणीने कहा कि यदि यह अनुबंध स्वीकृत हुआ, तो `लिव इन’ के दंपतियोंको विधवा अथवा घटस्फोटितोंके समान वैधानिक स्तर प्राप्त होगा । इसके लिए `लिव इन’ रिलेशनकी पर्याप्त कालावधि होनी चाहिए । कुछ कालावधिके लिए एकत्रित आए दंपतियोंको यह सुरक्षा नहीं मिलेगी ।”

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *