कन्याकुमारी : तमिलनाडु के कन्याकुमारी जिले के नागरकोइल में शुक्रवार को भाजपा पदाधिकारी पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला किया जिसमें वह गंभीररूप से घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि 45 वर्षीय मुथुरमन पेश से भूव्यवसायी हैं और भाजपा जिला व्यपारी प्रकोष्ट के अध्यक्ष भी है।
मुथुरमन सुबह जब मोटर साईकिल से कार्यालय जा रहे थे तभी लोगों के गिरोह ने उन पर हंसिये से हमला कर दिया। इस हमले में मुथुरमन के हाथ, पैर और पेट में गंभीर जख्म हो गए। घटना को अंजाम देने के बाद गिरोह के लोग वहां से फरार हो गए। खून से लथपथ मुथुरमन को आसपास के लोगों के निजी अस्पताल में दाखिल कराया।
भाजपा के वरिष्ठ नेता और केन्द्रीय जहाजरानी, सड़क परिवहनराज्य मंत्री पी राधाकृष्णन के साथ पार्टी के कई और नेताओं ने अस्पताल जा कर मुथुरमन की सेहत के बारे में जानकारी ली। इस बीच बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने हमलावरों को गिरफ्तार करने की मांग करते हुए नागर काइल कन्याकुमारी हाईवे पर यातायात बाधित किया।
किसी अप्रिय घटना से निपटने के लिए संवेदनशील इलाकों में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस दोषियों को पकड़ने के लिए विशेष दल बताया गया है। पुलिस ये भी जानकारी जुटा रही है कि हमला राजनीतिक वजहों से हुआ है या फिर व्यावसायिक कारणों से।
स्त्रोत : पत्रिका