कानपुर – मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने फिल्म पीके के खिलाफ चल रहे विरोध-प्रदर्शनों के बीच अपनी राय भी जाहिर की है। एनबीटी से खास बातचीत में राजू ने कहा कि प्रड्यूसर-डायरेक्टर को फिल्म ज्यादा बैलेंस्ड तरीके से बनानी चाहिए थी। ऐसा लगता है कि इस फिल्म में हिंदू धर्म पर ज्यादा आघात किया गया है। अगर इसमें सभी धर्मों की बराबर तरीके से स्वस्थ आलोचना की गई होती तो बेहतर रहता। उन्होंने कहा कि लोगों को निर्माता-निर्देशक से भी सवाल पूछने चाहिए, न कि सिर्फ आमिर से।
‘गजोधर भइया’ नामक काल्पनिक किरदार से फेमस हुए राजू ने कहा, ‘फिल्म के डायरेक्टर राजू हिरानी और प्रड्यूसर विधु विनोद चोपड़ा हैं। ये दोनों लोग हिंदू हैं। आमिर खान ने तो सिर्फ लीड रोल प्ले किया है। लोग उनसे सवाल पूछ रहे हैं, जबकि असल में सवाल तो प्रड्यूसर और डायरेक्टर से पूछे जाने चाहिए। मेरा सवाल यह है कि सिर्फ आमिर से ही सवाल क्यों पूछे जा रहे हैं।’
राजू ने आगे कहा कि जो लोग पीके फिल्म देखकर लौट रहे हैं, वे बता रहे हैं कि फिल्म ज्यादा संतुलित तरीके से दिखाई जा सकती थी। इसमें हिंदू धर्म पर ज्यादा आघात किया गया है। अगर आघात करना ही था, तो सभी धर्मों पर बराबर से किया जा सकता था।
स्त्रोत : नवभारत टाइम्स