वैशाख कृष्ण १०, कलियुग वर्ष ५११५
प्रैस विज्ञप्ति
पाकिस्तान से सम्बन्ध विच्छेद कर कार्यवाही करो : विहिप
|
नई दिल्ली, मई ३, २०१३ – पाकिस्तान द्वारा भारतीय नागरिक सरबजीत की ह्त्या किए जाने के विरोध में तथा भारत में रह कर भारत विरोधी गतिविधियाँ को संचालित करने वाले यासीन मालिक को गिरफ्तार कर कडी से कडी सजा दीए जाने की मांग को लेकर बजरंग दल व विश्व हिन्दू परिषद सहित अनेक हिन्दू वादी संगठनों ने आज दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रचंड प्रदर्शन किया तथा पाकिस्तान का झंडा जलाया । इस अवसर पर एक बृहद यज्ञ का आयोजन भी किया गया । इसके माध्यम से जहां दिवंगत देश भक्त सरबजीत की आत्म शान्ति हेतु प्रार्थना की गई वहीँ नाकाम सरकार व विफल तन्त्र को सदबुधि देने हेतु प्रभु से कामना की गई ।
प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित करते हुए विश्व हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता एडवोकेट प्रकाश शर्मा ने यूपीए की पूरी तरह विफल नीतियों की कटु आलोचना करते हुए कहा बारम्बार विश्वास घात व प्रत्यक्ष तथा परोक्ष रूप से भारत पर हमला करने वाले नापाक पाकिस्तान के साथ आखिर कब तक दोस्ती का हाथ बढाते रहोगे और अपने मासूम नागरिकों की बलि चढाते रहोगे । अन्य वक्ताओं ने भी यासीन मालिक जैसे सभी देशद्रोहियों को अबिलम्ब कडी से कडी सजा दिलाने तथा पाकिस्तान से सभी सम्बन्ध विच्छेद कर जबाबी कार्यवाही करने के साथ सरबजीत को परमवीर चक्र, पुत्रियों को सरकारी नौकरी तथा सरबजीत की पत्नी व बहिन के लिए आर्थिक सहायता की मांग भी की गई ।
विहिप दिल्ली के मीडिया प्रमुख श्री विनोद बंसल ने बताया कि विहिप व बजरंग दल दिल्ली के कार्यकर्ताओं में सरबजीत की ह्त्या व यासीन मालिक के दिल्ली के जन्तर मंतर आने की खबर सुन कर कल सुबह से ही गहरा रोष था । उन्होंने संकल्प लिया की देश द्रोही यासीन को हम किसी भी कीमत पर जंतर मंतर नहीं आने देंगे तथा आतंकी पाकिस्तान को सबक सिखाएँगे । केन्द्र सरकार की पूरी तरह विफ़ल कूटनीति के विरुद्ध अपना रोष व्यक्त करने हेतु आज जम कर प्रदर्शन किया गया ।
विहिप के प्रांत महा मंत्री श्री सत्येन्द्र मोहन तथा बजरंग दल के प्रांत संयोजक श्री शिव कुमार के नेतृत्व में आए कार्यकर्ताओं ने हाथों में भगवा ध्वज, बैनर व प्ले कार्ड लिए हुए थे । प्रदर्शनकारियों में विहिप दिल्ली के उपाध्यक्ष श्री बृज मोहन सेठी व श्री दीपक कुमार, मंत्री श्री राम पाल सिंह, संगठन मंत्री श्री करुणा प्रकाश, श्री जगदीश अग्रवाल, श्री गणेशन व बजरंग दल के श्री नीरज दोनेरिया, श्री श्याम कुमार, राकेश पांडे, दीपक सिंह, तथा हिन्दू सेना के श्री विष्णु गुप्ता सहित अनेक हिन्दू संगठनो के पदाधिकारी सामिल थे ।
|
|
|