सिंधुदुर्ग (महाराष्ट्र) : आज हमारे देश की स्थिति बहुत ही दयनीय हुई है । सर्वत्र अधर्म मच गया है; क्योंकि हम हिन्दू ही हमारा शौर्य से भरा इतिहास भूलते जा रहे हैं । उस शौर्यशाली इतिहास की पुनरावृत्ति करने हेतु युवा शक्ति को संगठित होना चाहिए । हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. श्रेयस पिसोळकर ने यह आवाहन किया । सावंतवाडी शहर एवं परिसर के युवकों के लिए हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से आयोजित किए गए ऑनलाइन शौर्यजागृति व्याख्यान में वे ऐसा बोल रहे थे ।
उन्होंने आगे कहा, हम आधुनिक शिक्षाप्रणाली को अपनाकर अपने बच्चों को आधुनिक शिक्षा दे रहे हैं; परंतु आज बच्चों को देश के पराक्रम एवं शौर्य का इतिहास सिखाना आवश्यक है । हमें बच्चों को हमारे क्रांतिवीरों के पराक्रम का इतिहास सिखाना चाहिए । उन्हें आर्य चाणक्य और चंद्रगुप्त मौर्य की शिक्षा देनी चाहिए । आज देश के ९ राज्यों में हिन्दू अल्पसंख्यक बन रहे हैं और हिन्दुओं का धर्मांतरण बढता ही जा रहा है । इस धर्मांतरण को रोकने हेतु सभी हिन्दुओं को धर्मांतरण करना चाहिए । अभीतक हमें अहिंसा की ही शिक्षा दी जाने से हिन्दू प्रतिकार करने का साहस नहीं रखते । अब सर्वत्र के हिन्दुओं की रक्षा के लिए युवकों को प्रशिक्षित होना आवश्यक है । शौर्य से अधिक श्रेष्ठ कुछ भी नहीं है । अतः हिन्दुओ ंको शौर्यजागृति करने हेतु प्रयास करने आवश्यक हैं । इस अवसर पर श्री. पिसोळकर ने लव जिहाद, धर्मांतरण आदि धर्म पर हो रहे अनेक आघातों की जानकारी देकर उद्बोधन किया । इस कार्यक्रम का सूत्रसंचालन कु. राखी पांगम ने किया, तो कु. प्राजक्ता कोनाडकर ने व्याख्यान का उद्देश्य स्पष्ट किया ।