Menu Close

अधिवक्ता वीरेंद्र इचलकरंजीकर को ‘संविधान के रक्षक’ पुरस्कार मिलने पर हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा उनका हार्दिक अभिनंदन !

हिन्दुओं के हित के लिए निःस्वार्थ भाव से संघर्ष करनेवाले योद्धा का गौरव !

बायें से पुरस्कार प्रदान करते केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, अधिवक्ता अश्विनी उपाध्याय एवं पुरस्कार स्वीकार करते हुए अधिवक्ता वीरेंद्र इचलकरंजीकर

राष्ट्ररक्षा और धर्मरक्षा के लिए उल्लेखनीय कार्य करनेवाले हिन्दू विधिज्ञ परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिवक्ता वीरेंद्र इचलकरंजीकर को ‘संविधान के रक्षक’ पुरस्कार मिलने पर हिन्दू जनजागृति समिति उनका हार्दिक अभिनंदन कर रही है । यह पुरस्कार हिन्दुओं के हित के लिए निःस्वार्थ भाव से संघर्ष करनेवाले योद्धा का गौरव है, ऐसा हम मानते हैं ।

आज राष्ट्र और धर्म की स्थिति अत्यंत विकट है । इसलिए राष्ट्र और धर्म के लिए निरपेक्ष कार्य करने की आज नितांत आवश्यकता है । लगन से कार्य करनेवालों का इस प्रकार गौरव होने से अन्य अधिवक्ताओं को भी ऐसा कार्य करने की स्फूर्ति मिलेगी, ऐसा हमें विश्‍वास है । ईश्‍वर, देश और धर्म के लिए संघर्ष करनेवालों का ऐसा सम्मान होना ही चाहिए । इसके लिए अगवानी करनेवाले हिन्दू इकोसिस्टम, भाजपा नेता कपिल मिश्र और समारोह में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहनेवाले मा. केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंहजी के प्रति भी हम आभारी हैं, ऐसा हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा सूचित किया गया है ।

अधिवक्ता वीरेंद्र इचलकरंजीकर द्वारा किया हुआ उल्लेखनीय कार्य :

१. अधिवक्ता इचलकरंजीकर द्वारा प्रविष्ट जनहित याचिका के कारण पंढरपुर स्थित श्री विठ्ठल-रुक्मिणी देवस्थान को उनकी 900 एकर भूमी पुनः प्राप्त हुई है ।

२. अनेक सरकारीकृत मंदिर उदा, मुंबई के श्री सिद्धीविनायक मंदिर, शिरडी स्थित श्री साईबाबा संस्थान, पश्‍चिम महाराष्ट्र देवस्थान व्यवस्थापन समिति के अंतर्गत आनेवाले 3067 मंदिरों का घोटाला उजागर किया है ।

३. झूठे आरोप में फंसाए गए अनेक हिन्दुत्वनिष्ठ कार्यकर्ताओं के अभियोग वे निःशुल्क लड रहे हैं ।

४. अवैध पशुवधगृह, राष्ट्र्रध्वज का अपमान, कागदी लुगदी की अशास्त्रीय गणेश मूर्ति आदि अनेक विषयों में भी उन्होंने सफल संघर्ष किया है ।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *