पौष पूर्णिमा, कलियुग वर्ष ५११६
जालंधर – देशभर में हिंदू संगठनों द्वारा आमिर की फिल्म “पीके” पर चल रहे बवाल के बाद अब सलमान की आने वाली नई फिल्म “बजरंगी भाईजान” के खिलाफ भी हिंदू संगठन उतर आए हैं। हिंदू संगठनों ने सलमान की फिल्म का विरोध करते हुए दावा किया है कि सलमान खान की आने वाली फिल्म बजरंगी भाई जान में लव जेहाद को बढ़ावा दिया गया है। इसके अलावा उन्होंने सलमान की इस फिल्म के नाम को भी गलत बताया है। उनका कहना है कि बजरंगी भगवान हनुमान से जुड़ा शब्द है, जबकि भाई जान मुस्लिम शब्द है। धमांतरण के इरादे से इस फिल्म लव जेहाद को बढ़ावा दिया जा रहा है।
केंद्र सरकार से मांग करते हुए दल ने कहा कि ऎसी फिल्म बनाने वाले निर्देशकों व इसमें काम करने वाले कलाकारों के खिलाफ देश के विरूद्ध साजिश रचने और दंगा भड़काने के आरोप में केस दर्ज किया जाना चाहिए।
गौरतलब है कि सलमान की यह फिल्म कबीर खान डायरेक्ट कर रहे है जिसमे उनके साथ करीना कपूर काम कर रही हैं और यह फिल्म इस साल जुलाई तक रिलीज हो सकती है। हिंदू क्रांति दल देहाती इकाई ने आमिर खान की फिल्म “पीके” के खिलाफ बहादुरगढ़ कस्बे में रोष प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की और फिल्म और सेंसर बोर्ड की अध्यक्ष लीला सैमसन का पुतला फूंका।
स्त्रोत : पत्रिका