गया/ पटना – भारत घूमने आई एक 22 वर्षीय लड़की को 20 दिन तक बंधक बनाकर उसके साथ गैंगरेप करने का मामला सामने आया है। पीड़ित लड़की ने किसी तरह आरोपियों के चंगुल से निकलकर पुलिस को सूचना दी। कोलकता पुलिस ने उसकी निशानदेही पर बिहार आकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया।
जापानी लड़की कोलकाता घूमने आई थी। 21 नवंबर को कोलकता के न्यू मार्केट में उसकी मोहम्मद शब्बीर, जावेद खान,साजिद खान समेत पांच आरोपियों से मुलाकात हुई। आरोपियों ने खुद को गाइड बताया। इनमें दोस्ती हो गई, जिसके बाद वे सभी गया घूमने के लिए आए। लड़की का आरोप है कि उसे गया के तारो गांव में 1 से 20 दिसंबर तक बंधक बनाकर रखा गया और उसके साथ गैंगरेप किया गया। बाद में जब उसकी तबीयत बिगड़ने लगी तो आरोपियों ने पहले गांव के डॉक्टरों से ही उसका इलाज कराया, लेकिन फायदा न होने पर गया के एक डॉक्टर के पास ले गए। यहां से लड़की इनके चंगुल से निकलने में कामयाब हो गई। लड़की पहले बनारस और फिर कोलकाता पहुंची। यहां उसने 26 दिसम्बर को मामला दर्ज कराया।लड़की का यह भी आरोप है कि आरोपियों ने उसके एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करके उसका सारा कैश ले लिया।
पहले भी शर्मसार हुआ है गया
– 17 मई 2009 को एक जापानी पर्यटक के साथ पांच युवकों ने गैंगरेप किया था।
– 16 अप्रैल 2010 को भी एक जापानी पर्यटक के साथ यहां गैंगरेप हो चुका है।
स्त्रोत : भास्कर