राष्ट्रपुरुष एवं देवी-देवताओंके छायाचित्रवाले पटाखोंका विक्रय न करनेके विषयमें पटाखे विक्रेताओंकी अनुज्ञप्तिपर जनपदाधिकारी कार्यालय मुहर मारेगा !
हिंदू जनजागृति समितिकी बडी सफलता !
सांगली जनपदाधिकारी कार्यालयद्वारा अभिनंदनीय कृत्य !
सांगली (महाराष्ट्र ) : पटाखोंपर देवी-देवता एवं राष्ट्रपुरुषोंके छायाचित्र अंकित होते हैं । पटाखे जलनेके उपरांत छायाचित्रोंकी धज्जियां उडती हैं, जिसके कारण हिंदुओंकी धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं । इसलिए ऐसे पटाखोंके विक्रयपर प्रतिबंध लगानेके लिए हिंदू जनजागृति समिति पिछले १० वर्षोंसे जनपदाधिकारीको निवेदन देकर निरंतर उसका अनुकरणीय प्रयास कर रही है । फलस्वरूप निवासी उपजनपदाधिकारी उत्तम पाटिल के दायित्वमें एवं जनपदाधिकारी दीपेंद्र सिंह कुशवाहाकी अनुमतिसे जनपदाधिकारी कार्यालय अब पटाखे विक्रेताओंकी अनुज्ञप्तिपर ही (परवानेपर ही/ प्रमाणपर ही) मुहर मारेगी । इस मुहरके पश्चात भी `यदि पटाखोंपर देवी-देवताओंके छायाचित्र पाए गए, तो उचित कार्यवाही की जाएगी’, इसप्रकार लिखा रहेगा । (समितिकी ओरसे निवेदन दिए जानेके उपरांत देवी-देवता एवं राट्रपुरुषोंका अनादर रोकनेके लिए दायित्व निभानेवाले निवासी उपजनपदाधिकारी उत्तम पाटिल एवं जनपदाधिकारी दीपेंद्र सिंह कुशवाहाका अभिनंदन ! अन्यत्रके जनपदाधिकारी भी उनका अनुकरण कर धर्महानिको रोकें ! हिंदुओ, इस सफल ताके लिए ईश्वरके चरणोंमें कृतज्ञता व्यक्त करें ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात )
समितिद्वारा अनुकरणीय प्रयास किया गया । अतः जनपदाधिकारीने नागपुरके चीफ कंट्रोलर ऑफ एक्सप्लोजिव , भारत सरकार, तथा तामिल नाडूके पटाखे विक्रेताओंके संगठनोंको समितिके निवेदनपर कार्यवाही करनेका निवेदन भेज दिया है । (इस प्रकारसे अन्यत्रके जनपदाधिकारी भी पत्र भेजनेका दायित्व निभाएं ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात) इसके लिए प्रशासकीय स्तरपर अनुकरणीय प्रयास आरंभ (जारी) हैं । प्लास्टिकके राष्ट्रध्वजके संदर्भमें समितिद्वारा जनपदाधिकारीको निवेदन देनेपर उसकी भी प्रविष्टि की गई तथा जनपदाधिकारीद्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालयको समितिका निवेदन भेजकर उसपर कार्यवाही करनेके लिए सूचित किया गया ।
पटाखे विक्रेताओंकी अनुज्ञप्तिपर मारे जानेवाले मुहरके ऊपरका लेखन शोभाकी मदिरा विक्रय करते समय उसपर देवी-देवता एवं राष्ट्रपुरुषोंके छायाचित्र रेखांकित होते हैं । अतः देवता एवं राष्ट्रपुरुषोंका अनादर होता है । इसलिए भविष्यमें पटाखोंपर रेखांकित पाए गए, तो उचित कार्यवाही की जाएगी ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात