Menu Close

मुंबईके आजाद मैदानमें हिंदू जनजागृति समितिद्वारा तीव्र प्रदर्शन !

वैशाख कृष्ण १३, कलियुग वर्ष ५११५

राष्ट्र एवं धर्म प्रेमी संगठनोंका सहभाग

सरबजीत सिंहकी हत्या तथा चीनकी घुसपैठ

 

आंदोलनकर्ताओंको संबोधित करते हुए सोलापुर जनपदके जनहित किसान संगठनके अध्यक्ष श्री. प्रभाकर देशमुख

आंदोलनकर्ताओंको संबोधित करते हुए सोलापुर जनपदके जनहित किसान संगठनके अध्यक्ष श्री. प्रभाकर देशमुख

 

मुंबई, ६ मई – पाकिस्तानके कारागृहमें २३ वर्षोंसे बुरी हालतमें फंसे हुए सरबजीत सिंहकी नृशंस हत्या करनेवाला पाकिस्तान, चीनद्वारा भारतीय भूमिमें हो रही घुसपैठ, साथ ही पाकिस्तान तथा चीनके विरोधमें आधारहीन भूमिका अपनानेवाले कांग्रेस शासनका धिक्कार करने हेतु हिंदू जनजागृति समितिद्वारा देशभरमें तीव्र प्रदर्शन किए जा रहे हैं । उसके एक हिस्सेके रूपमें सोमवारके दिन यहांके आजाद मैदानमें भी प्रदर्शन किया गया । इस आंदोलनमें भाजपा, शिवसेना, राष्ट्रीय वारकरी सेना, सोलापुर जनपदके जनहित किसान संगठन, सनातन संस्था, दैनिक सनातन प्रभातके कृत्यशील वाचक आदि १५० राष्ट्राभिमानी सम्मिलित हुए थे ।

अन्य मान्यवर : महाराष्ट्र प्रदेशके भाजपाके प्रवक्ता श्री.माधव भंडारी, सोलापुरके जनहित किसान संगठनके श्री.दत्तात्रय यादव, श्रीराम भजनी मंडलके ह.भ.प. दत्तात्रय पवार, नई मुंबई निवासी संघके श्री. मानाजी चव्हाण, भारतीय मजदूर संघके श्री. जयप्रकाश सावंत तथा श्री.राजकपिल यादव

क्षणिकाएं

भारतके शत्रुराष्ट्रोंको सदाके लिए शिक्षा देने हेतु कार्यवाही करनी चाहिए, शीघ्र ही राष्ट्रपतिको इस आशयका निवेदन  को दिया जाएगा । उसपर राष्ट्रप्रेमी नागरिकोंद्वारा उत्स्फूर्तरूपसे हस्ताक्षर किए गए ।

देशकी रक्षा करनेमें असमर्थ रहनेवाला कांग्रेस शासन सत्तामें रहनेके  योग्य नहीं है; अतः वह सत्ताका त्याग करे ! – राम नाईक, भूतपूर्व केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री

सरबजीतके समान निरपराध भारतीयोंकी होनेवाली हत्या अर्थात पाकिस्तानद्वारा  उनकी क्रूरताकी अप्रत्यक्ष स्वीकृति ही है । सरबजीतकी हत्या मानवाधिकारका हनन है । इस संदर्भमें साधारण जनताका रक्त खौलकर ही रहेगा । पाकिस्तानके आतंकवादसे जनता तथा चीनद्वारा की जा रही घुसपैठसे भूभागकी रक्षा करनेका दायित्व वास्तवमें शासनका होता है; किंतु स्वतंत्रताके पश्चात सर्वाधिक वर्ष सत्तामें रहकर भी यदि अपना दायित्व निभानेमें कांग्रेस असमर्थ है, तो वह सत्ताका त्याग करे ।

समितिद्वारा किए गए आंदोलनसे भविष्यमें भारी शक्ति उत्पन्न होकर वह पाकिस्तानको उनका स्थान दिखाएगा ! – गोपाळ शेट्टी, विधायक, भाजपा

हिंदू जनजागृति समितिद्वारा किए गए इस आंदोलनको पूरीतरहसे भाजपाका  सहयोग है । समितिद्वारा आरंभ यह आंदोलन भविष्यमें पूरे देशमें धधक उठेगा । उससे एक शक्ति उत्पन्न होगी जिसके समक्ष पाकिस्तानको झुकना ही पडेगा । पाकिस्तानमें आज भी सरबजीतके समान अनेक भारतीय हैं । उन्हें भी भारी मात्रामें यातनाएं सहनी पडती हैं । साथ ही चीनद्वारा भूभागपर अतिक्रमण होते हुए केवल देखते रहनेकी भूमिका निभानेवाले कांग्रेस शासनका जितना भी निषेध व्यक्त करें, वह अल्प ही होगा ।

सबसे अधिक जटिल/पेचीदा (कंप्लिकेटेड) यह   शासन ही कांग्रेसकी पहचान !-भगवान साळुंके, विधायक भाजपा

वास्तवमें यह आंदोलन राजनीतिक दलोंद्वारा होना चाहिए । स्वतंत्रताके पश्चात ६५ वर्ष अर्थात सबसे अधिक वर्ष सत्तामें रहे कांग्रेसको अभीतक परराष्ट्र नीति तथा पडोसीधर्मके संदर्भमें उचित जानकारी नहीं है । अतः सबसे अधिक जटिल/पेचीदा (कंप्लिकेटेड) शासनके नामसे ही आज कांग्रेसकी पहचान बनी है । यदि कांग्रेस शासनको पडोसीधर्म ज्ञात नहीं, तो जनता एवं तीव्र राष्ट्राभिमानी चीनका षडयंत्र पहचानकर उनकी वस्तुओंको बहिष्कृत करें ।

सरबजीतकी हत्या  कांग्रेस शासनकी दायित्वशून्यताका एक सजीव उदाहरण ! प्रभाकर देशमुख, अध्यक्ष, सोलापुर जनपद जनहित किसान संगठन

श्री.देशमुखद्वारा प्रथम हिंदू जनजागृति समितिके आंदोलनको मनःपूर्वक सहकार्य प्रदर्शित किया गया । साथ ही यह विश्वास दिलाया गया कि ‘भविष्यमें कभी भी समितिद्वारा आंदोलन किया जाएगा, उस समय मैं  कंधेसे कंधा मिलाकर उनका साथ दूंगा ।’ तदनंतर उन्होंने बताया कि ‘सरबजीतकी हत्या  कांग्रेस शासनकी दायित्वशून्यताका उदाहरण है । उनकी हत्याके कारण हुई वेदना एवं घाव सच्चा भारतीय कभी भी नहीं भूल सकता । पाकिस्तान एक सूअरका वंशज  है, यह बात निरंतर निदर्शनमें आकर भी पाकिस्तानके मंत्रीके भारतमें आनेके पश्चात भारतके प्रधानमंत्री उनका सम्मान करते हैं । इसके विपरीत पाकिस्तानके नेताओंका भारतमें पैर रखना भी अस्वीकृत करना चाहिए ।’

हिंदू राष्ट्र स्थापित होनेके पश्चात ही सर्व समस्याओंका अंत होगा ! – शिवाजी वटकर, समन्वयक, हिंदू जनजागृति समिति

हिंदू राष्ट्र स्थापित होनेके पश्चात ही सर्व समस्याओंका अंत होगा । चीनी पटाखे नकली, विषैले एवं प्रदूषणकारी हैं । यद्यपि उनका विक्रय भारतमें किया जाता है, किंतु धन चीन जाता है । बाळासाहेब ठाकरेद्वारा बताया गया था कि प्रत्येक पाकिस्तानी व्यक्तिको मारना चाहिए । भारतकी प्रतिमा आधारहीन एवं डरपोक सिद्ध हुई है । देशको बचाने हेतु शिवाजी महाराजकी नीतिके अनुसार नीति अपनानी चाहिए ।

सरबजीतकी हत्याके कारण भारतीयोंमें क्रोध उत्पन्न न होना, यह दुर्भाग्यकी बात है ! – रमाकांत रहाटे, नगरसेवक, शिवसेना

सरबजीतकी  क्रूर हत्या, उसके अवयव निकालकर मृतदेह भेजनेवाले पाकिस्तानकी मानसिकता देखकर भारतीयोंको क्रोध उत्पन्न नहीं होता, इसके समान  दुर्भाग्यकी अन्य कोई बात ही नहीं । सरबजीतकी हत्या यह पाकिस्तानका पूर्वनियोजित षडयंत्र था । यह घटना भारतीयोंके लिए लज्जास्पद है । इस देशके मौनीबाबा नेतृत्वका लाभ अन्य देश उठा रहे हैं ।

कांग्रेस शासनने देशकी सुरक्षाकी दुर्गति की है ! – सतीश सोनार, निमंत्रक, हिंदू जनजागृति समिति

भारतके प्रधानमंत्रीद्वारा सरबजीत सिंहकी मुक्ति प्रश्न प्रलंबित रखा गया । उस संदर्भमें निश्चित भूमिका नहीं अपनाई गई । अतः सरबजीतकी मृत्यु हुई-हत्या हुई । सरबजीत सिंहके अनुसार सैकडों निरपराध भारतीय पाकमें बुरीतरहसे फंस गए हैं । छोटेसे इस्रायलने भी एक ज्यू नागरिककी हत्याके लिए उत्तरदायी  आरोपीको उसके ही देशमें जाकर उसकी हत्या की थी । किंतु युद्धसज्ज होकर भी भारत राष्ट्रहितके विरोधी भूमिका अपना रहा है । इसीलिए देशकी सुरक्षाकी दुर्गति/दुर्दशा हुई है ।

इस समय विधायक भगवान साळुंखे, भाजपाके भूतपूर्व विधायक श्री. हेमेंद्र मेहता, भाजपाके प्रकाश गंगाधरे, हिंदू महासभाके डोंबिवली नगरअध्यक्ष प्रा. दुर्गेश परूळकर, वैद्य उदय धुरी आदिके भाषण हुए ।

क्षणिकाएं

१.मुंबई महापालिकाके मुख्य कार्यालयमें सभागृहकी बैठक आयोजित की गई थी । उस समय शिवसेना तथा भाजपाके नगरसेवकोंने समितिके आंदोलनके लिए अपना अमूल्य समय निकालकर भेंट की  ।

२.सोलापुर जनपद जनहित किसान संगठनके अध्यक्ष श्री. प्रभाकर देशमुख भी समितिके आंदोलनके लिए सहयोग देने हेतु २ घंटे के लिए आंदोलनस्थलपर आए थे ।

उत्स्फूर्त घोषणाएं

  • पाकिस्तानका दूसरा नाम पापिस्तान, पापिस्तान
  • कांग्रेसका बेटा पाकिस्तान, कांग्रेसका भाई चीनी, नपुंसक होंगे मनमौनी, जाग उठो हिंदुस्थानी
  • कांग्रेस हटाओ, पाकिस्तान हटाओ

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *