Menu Close

फेसबुकपर देवताओंके विषयमें आपत्तिजनक दस्तावेज रखनेसे फलटणस्थित व्यापारियोंका उत्स्फूर्त बंद

वैशाख कृष्ण अमावास्या , कलियुग वर्ष ५११५

फलटण (महाराष्ट्र) : फेसबुकपर देवताओंके विषयमें आपत्तिजनक दस्तावेज रखनेके विरोधमें यहांके साखरवाडी स्थित व्यापारियोंने सफलतापूर्वक बंदका आयोजन किया । संबंधित अपराधियोंको तुरंत हथकडी लगानेकी मांग की गई । ( देवताओंकी विडंबनाके विरोधमें संगठित होनेवाले साखरवाडी स्थित हिंदुओंका अभिनंदन ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात ) 

साखरवाडी, तहसील पलटन यहांके अक्षय साळवे नामक युवककी फेसबुक वॉलपर देवताओंके विषयमें आपत्तिजनक दस्तावेज रखे जानेकी घटना कुछ युवकोंकी समझमें आई । तबसे साखरवाडीमें तणावपूर्ण वातावरण उत्पन्न हो गया था । इस स्थितिसे रास्ता निकालनेका प्रयास किया गया; किंतु उसमें सफलता प्राप्त न होनेसे गुरुवार शामको साखरवाडी तथा परिसरके विविध युवा मंडलोंके कार्यकर्ताओंद्वारा इकट्ठा होकर घटनाके विरोधमें साखरवाडी बंदका आवाहन किया गया । तदनुसार व्यापारी संगठनने इस घटनाका गांभीर्य ध्यानमें रखकर शुक्रवारको संपूर्ण बाजारपेठ बंद रखकर विरोध करना तय किया था । उसके अनुसार पूरा दिन बाजारपेठ बंद रखी गई थी । बंदके कालमें अनुचित घटना न घटे इस हेतु पुलिस उपाधीक्षक सतीश जाधव, पुलिस निरीक्षक अमृत देशमुखके मार्गदर्शनानुसार कडी व्यवस्था  की गई थी । साखरवाडी-पिंपळवाडी परिसरके प्रमुख नेतामंडली, विविध मंडलोंके पदाधिकारी तथा व्यापारियोंकी, पुलिस अधिकारी सतीश जाधव एवं अमृत देशमुखके साथ चर्चा कर बंदको शांतिपूर्ण सपन्न करानेका निश्चय किया गया । इस अवसरपर व्यापारी संगठनने हम बंद उत्स्फूर्त रख रहे हैं, ऐसा कहा ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *