Menu Close

शुजालपुर (मध्यप्रदेश) के विद्यालयमें राष्ट्र एवं धर्म विषयपर प्रवचन

वैशाख कृष्ण अमावास्या , कलियुग वर्ष ५११५

उपस्थित व्यक्तियोंका मार्गदर्शन करते समय श्री. विनय पानवलकर

उपस्थित व्यक्तियोंका मार्गदर्शन करते समय श्री. विनय पानवलकर

शुजालपुर – हिंदू जनजागृति समितिकी ओरसे यहांके सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालयमें श्री. विनय पानवलकरने राष्ट्र एवं धर्म विषयपर मार्गदर्शन किया । हिंदू वीर बटालियन संगठनके अध्यक्ष मनीष वर्माके सहयोगसे यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था । इस अवसरपर समितिद्वारा धर्मशिक्षा फलक एवं सनातनके सात्त्विक उत्पादोंकी प्रदर्शनी लगाई गई थी । उसीप्रकार प्रोजेक्टरकी सहायतासे कश्मीरमें हिंदुओंपर जिहादी आतंकवादियोंद्वारा किए गए आक्रमण की जानकारी देनेवाली दृश्यश्राव्यचक्रिका दर्शाई गई, जिसका लाभ ४० धर्माभिमानियोंने  उठाया । कार्यक्रमके समय हिंदू वीर बटालियनद्वारा सरबजीत सिंहको श्रद्धांजलि अर्पण की गई ।

भारतीयोंकी संकीर्ण मानसिकता

एक सिक्ख व्यक्तिको श्रद्धांजलिकी जानकारी मिलनेपर उसने कार्यक्रमके मध्यमें आकर श्रद्धांजलि अर्पण की । इस व्यक्तिको कार्यक्रमके विषयमें बतानेका प्रयास किया गया, तो `मैं केवल श्रद्धांजलि अर्पण करनेके लिए आया हूं । मुझे समय नहीं है ’ कहकर वह व्यक्ति वहांसे निकल गया ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *