शादी के बाद जबरन धर्म परिवर्तन और दहेज प्रताड़ना मामले में नामकुम थाना पुलिस ने जया भंडारी के पति वकार दानिश अनवर और ससुर अनवरूल हक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं, जया भंडारी के बयान पर पुलिस ने आरोपियों पर कांड संख्या 715 के तहत भादवि 498ए, 153ए, 295ए, 323, 341, 34 आईपीसी, 3, 4 डौरी प्रिवेंशन एक्ट में प्राथमिकी दर्ज की है। इधर, वकार दानिश अनवर ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वे लोग निर्दोष हैं। उन लोगों ने जया भंडारी के साथ कोई ज्यादती नहीं की है। उन पर लगाए गए सारे आरोप बेबुनियाद हैं।
मैं चाहती हूं कि उसे सजा मिले – जया
पति वकार दानिश अनवर और ससुर अनवरूल हक की गिरफ्तारी के बाद जया भंडारी उर्फ जोया अनवर ने बताया कि वह पुलिस की कार्रवाई से खुश हैं। उन्होंने बताया कि वह अपने गुनहगार को हर हाल में सजा दिलाना चाहती हैं। जिस प्रकार से उसके पति ने उसके साथ क्रूरता की सारी हदें पार कर दी, उसे वह ताउम्र भूल नहीं पाएंगी।
होटल संचालक ने दी है रहने की जगह
जया भंडारी फिलहाल राज रेजिडेंसी की अन्य महिला कर्मचारियों के साथ एक निजी लॉज में रह रही हैं। उन्हें होटल संचालक की ओर से काफी सपोर्ट मिल रहा है। जया भंडारी की दास्तान सुनने के बाद सहकर्मियों की भी उसके साथ पूरी सहानुभूति है।
गुरुवार को हुआ था मामला उजागर
राज रेजिडेंसी में कार्यरत महिला जया भंडारी ने अपने साथ हुए जुल्म की कहानी चाचा को फोन पर बताई थी। इसके बाद उसके चाचा कुछ लोगों को अपने साथ लेकर मौलाना आजाद कॉलोनी स्थित जया के ससुराल पहुंचे और जया भंडारी को अपने साथ लेकर आ गए। यहां पहुंचने के बाद जब पुलिस अधिकारी को जया भंडारी ने अपने ऊपर हुए जुल्म की कहानी सुनाई, तो सभी की रूह कांप उठीं। इधर, शुक्रवार को शूटिंग प्लेयर और लव जेहाद की पीडि़ता तारा शाहदेव ने भी जया से मुलाकात कर हाल-चाल जाना।
स्त्रोत : आयनेक्स्ट लाइव्ह
९ जनवरी २०१५
रांची : तारा शाहदेव के बाद अब जया भंडारी बनी लव जिहाद का शिकार
रांची (झारखंड) : शादी के बाद जबरन धर्म परिवर्तन कराने के आरोप का एक और मामला सामने आया है। गुरुवार को पीड़िता जया भंडारी के बयान पर महिला थाना में वाकर दानिश अनवर के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसमें मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने के साथ-साथ दहेज के तौर पर पांच लाख रुपए की मांग करने का आरोप है। पुलिस ने मारपीट, दहेज प्रताड़ना और धर्म परिवर्तन का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज की है। पीड़िता जया उर्फ जोया ने दानिश के खिलाफ कई अन्य गंभीर आरोप भी लगाए हैं, जिसकी जानकारी उसने अपने साथ काम करने वाले सहकर्मियों को दी है।
हिंदू रीति-रिवाज से की थी शादी
पीड़िता जया भंडारी उर्फ जोया अनवर की मुलाकात दानिश के साथ राजधानी के एक होटल में हुई थी जहां वह तीन महीने की ट्रेनिंग के लिए गई थी। जया ने पुलिस में दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि वह तलाकशुदा महिला है। उसकी शादी धर्मपाल शर्मा के साथ सितंबर 2006 में हुई थी। दोनों से 2008 में एक बच्ची हुई थी। 2010 में दोनों का तलाक हो गया। इसके बाद जया उर्फ जोया ने होटल प्रबंधन के क्षेत्र में काम करना शरू किया। इस क्रम में जब उसकी मुलाकात दानिश से हुई तो जया ने सारी बातें बता दी थी। उसने यह बात तब बताई थी जब दानिश ने जया के सामने शादी का प्रस्ताव रखा था। दोनों की सहमति के बाद 16 अक्टूबर 2013 को रातू के निकट एक मंदिर में शादी कर ली। उस वक्त दानिश ने हिंदू रीति रिवाज के अनुसार एक दूसरे के गले में वरमाला डाल कर शादी की रस्म पूरी कर ली।
शादी के वक्त तय हुआ था नहीं करेंगे धर्म परिवर्तन
जया उर्फ जोया अनवर ने पुलिस को दिए बयान में और दर्ज प्राथमिकी में स्पष्ट कहा है कि उसने दानिश के समक्ष स्पष्ट शब्दों में कहा था कि वह धर्म परिवर्तन नहीं करेगी। मैं हिंदू हूं और वह मुस्लिम। 31 दिसबंर 2013 को जबरन जया का धर्म परिवर्तन करा दिया गया। इसके पहले निकाह पढ़वाया गया। एक मौलवी भी मौजूद थे जिन्होंने निकाह पढ़वाया था। जया का दावा है कि मौलवी की तस्वीर उसके पास है, वह मौलवी की पहचान कर सकती है। यह सबकुछ कांटाटोली स्थित आवास पर हुआ जहां जया पहले से रहती थी। निकाह के बाद उसका नाम बदल कर जोया अनवर कर दिया गया। यह सबकुछ उसकी मर्जी के बगैर हुआ। जया उर्फ जोया ने जब इसका विरोध किया तो उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया।
परिवार भी था नाराज
जया उर्फ जोया ने पुलिस के समक्ष आरोप लगाए हैं कि है कि धर्म परिवर्तन के बाद उसके परिजनों ने उससे नाता तोड़ दिया। उसके जितने भी रिश्तेदार थे वे इससे खुश नहीं थे। निकाह के बाद ही दानिश और उसके पिता ने उससे पांच लाख रुपए की मांग की। उनलोगों ने उसपर यह भी दबाव बनाया कि अपने पूर्व के रिश्तेदारों से पैसे लेकर दे। उसके साथ गाली गलौज व मारपीट भी की गई।
दानिश अनवर का पक्ष
मेरे ऊपर लगे सारे आरोप गलत हैं। समय आने पर सारी बातें सामने लाऊंगा।
बेटी को हॉस्टल में भेजा
जया का कहना है कि घर में अकसर मारपीट और गाली गलौज की घटना के बाद उसने अपनी सात साल की बेटी को पुंदाग स्थित एक हॉस्टल में डाल दिया। छह माह पूर्व जया अपने पुराने ससुराल के पास ही किराएदार के रूप में रहने लगी थी जो कांटाटोली के पास है। नए घर में भी दानिश ने जया से पैसे की मांग शुरु कर दी। इनकार करने पर मारपीट भी करने लगा। जया ने दानिश के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उसने कई अनैतिक कार्य के लिए दबाव बनाना शुरु किया। विरोध करने पर काफी मारपीट की गई। छह जनवरी 2015 को उसके साथ और अधिक मारपीट तब की गई जब उसने दानिश को पैसे देने से इंकार किया।
पीड़िता को हरसंभव मदद दिलाउंगी: महुआ
राज्य महिला अायोग की अध्यक्ष महुआ माजी गुरुवार की शाम पीड़िता जया भंडारी उर्फ जोया से मिलीं। उन्होंने मिलकर घटना के बारे में जानकारी ली। होटल राज रेजीडेंसी में जया ने उन्हें आपबीती सुनाई और शरीर पर लगे चोट के निशान दिखाए। मुलाकात के बाद माजी ने कहा कि वे पीड़िता को हरसंभव मदद दिलाएंगी। उन्होंने एसएसपी से इस मामले की शीघ्र जांच कराने को कहा है। जांच के बाद जो भी स्थिति सामने उसके अनुरूप कार्रवाई होगी।
स्त्रोत : भास्कर