माघ कृष्ण पक्ष पंचमी, कलियुग वर्ष ५११६
पाली (राजस्थान) – विश्व हिंदू परिषद के प्रमुख डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने रावलपिंडी और लाहौर में भगवा लहराने की बात की है।
वीएचपी के स्वर्ण जयंती वर्ष के मौके पर राजस्थान के पाली में उन्होंने कहा, ‘हम सब उत्सव तब मनाएंगे जब राम मंदिर का निर्माण पूरा हो जाएगा, जब रावलपिंडी और लाहौर में भगवा फहराएंगे और जब कश्मीर से निकाले गए हिंदू जिहादियों की छाती पर पैर रख कर वापस आएंगे।’
यही नहीं, इस समारोह में प्रवीण तोगड़िया ने साक्षी महाराज के बयान ‘हिंदू महिला पैदा करे चार बच्चे’ वाले बयान को भी सही ठहरा दिया और कहा कि हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए यह जरूरी है। गुरुवार को इस सम्मेलन में प्रवीण तोगड़िया ने कहा, ‘धर्मांतरण को ना, घर वापसी को हां, लव जिहाद को ना, समान नागरिक संहिता को हां।’
उन्होंने राज्य सरकार द्वारा विंध्यवासिनी मंदिर के अधिग्रहण किए जाने पर अखिलेश यादव को कहा, ‘हिम्मत है तो किसी मस्जिद का अधिग्रहण कर दिखाएं। अगर मस्जिद अधिग्रहण नहीं कर सकते तो हम मंदिर का अधिग्रहण नहीं होने देंगे।’
स्त्रोत : आज तक