सांसद शफीकुर्रहमान से हिन्दू जनजागृति समिति का प्रश्न !
उत्तर प्रदेश के प्रस्तावित ‘जनसंख्या नियंत्रण कानून’ का विरोध करते हुए समाजवादी पार्टी के संभल स्थित सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा था, ‘‘बच्चों को जन्म देना अल्लाह की देन है । प्राकृतिक बातों का विरोध करना उचित नहीं ।’’ इस वक्तव्य पर हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री. रमेश शिंदे ने सांसद शफीकुर्रहमान से प्रश्न किया है कि बच्चों को जन्म देना और जनसंख्या बढाना, यदि अल्लाह की देन है, तो धर्म के आधार पर सुख-सुविधाएं, अल्पसंख्यक आयोग और अन्य आरक्षण सरकार से क्यों मांगा जाता है ? हिन्दू जनजागृति समिति शफीकुर्रहमान के वक्तव्य का निषेध करती है, ऐसा भी श्री. शिंदे ने कहा ।
योगी सरकार के नए #PopulationControlBill पर संभल सपा सांसद @Drbarq का वक्तव्य – ‘‘‘बच्चे कुदरत की देन, रुकावट डालने का अधिकार किसी को नही’’
उत्तरप्रदेश में @myogiadityanath जी ने देशहित में लिए इस निर्णय का विरोध करना कितना उचित है ? pic.twitter.com/OVsp48LZWL
— HinduJagrutiOrg (@HinduJagrutiOrg) July 11, 2021
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथजी का अभिनंदन !
उत्तर प्रदेश सरकार ने ‘जनसंख्या नियंत्रण कानून’ लागू करने का निर्णय लेकर सभी राज्यों के समक्ष आदर्श निर्माण किया है । इस निर्णय का हिन्दू जनजागृति समिति हार्दिक स्वागत करती है । इस देश में धर्म के नाम पर अल्पसंख्यकों के लिए एक न्याय और बहुसंख्यक हिन्दुआें के लिए अलग न्याय, यह नहीं चलेगा । सभी नियम और कानून पूरे भारत में समान होने चाहिए । जनसंख्या का धार्मिक संतुलन रखना हो, तो ‘जनसंख्या नियंत्रण कानून’ बनाना, समय की आवश्यकता है । जनसंख्या वृद्धि एक राष्ट्रीय समस्या है । इसके लिए केंद्र सरकार द्वारा कठोर राष्ट्रीय ‘जनसंख्या नियंत्रण कानून’ बनाया जाए, ऐसी मांग हम माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से करते हैं ।