कोल्हापुर (महाराष्ट्र) – इतिहासकाल में शौर्यवान हिन्दुओं का जाज्वल्य इतिहास हमतक पहुंचने नहीं दिया जाता । हिन्दुओं को अपने शौर्य का विस्मरण होने से आज वे असुरक्षित वातावरण में जी रहे हैं । इस स्थिति में परिवर्तन लाना हो, तो हिन्दुओं को स्वयं में निहित शौर्य का जागरण करना ही पडेगा ।हिन्दू जनजागृति समिति की कु. शबरी देशमुख ने यह आवाहन किया ।
हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से आयोजित ऑनलाइन शौर्यजागृति व्याख्यान में वे ऐसा बोल रही थीं । इस कार्यक्रम में जुडे सभी धर्मप्रेमी युवतियोेंं को स्वरक्षा प्रशिक्षण प्रदर्शनों का वीडियो दिखाया गया । कार्यक्रम का सूत्रसंचालन कु. प्रेरणा मठपती ने किया ।
सहभागी युवतियों के अभिप्राय
१. कु. सुचिता सपकाळे : व्याख्यान का विषय सुनकर शौर्यजागृति हुई । मुझे भी स्वरक्षा प्रशिक्षण लेना अच्छा लगेगा ।
२. कु. ऐश्वर्या पाटिल : स्वरक्षा प्रशिक्षण लेना समय की मांग है ।