गुरुचरणों में कृतज्ञता व्यक्त करने का दिन है गुरुपूर्णिमा ! कोरोना महामारी के कारण पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी सनातन संस्था एवं हिन्दू जनजागृति समिति के संयुक्त आयोजन में ऑनलाइन पद्धति से गुरुपूर्णिमा महोत्सवों का आयोजन किया गया है । २३ जुलाई २०२१ को मराठी, गुजराती, कन्नड, एवं मलयालम् भाषाओं में, तो २४ जुलाई २०२१ को हिन्दी, पंजाबी, बंगाली, उडिया, तेलुगु एवं अंग्रेजी भाषाओं में गुरुपूर्णिमा महोत्सव ऑनलाइन पद्धति से देखा जा सकेगा ।
२३ जुलाई एवं २४ जुलाई को आयोजित ऑनलाइन गुरुपूर्णिमा महोत्सवों का विवरण
इसके साथ ही गुरु, जीवन में गुरु का महत्त्व, शिष्य बनने हेतु क्या करना चाहिए ? आदि विविध विषयों पर आधारित अमूल्य लेखमाला पढने हेतु निम्न मार्गिका को अवश्य भेंट करें ! : https://www.hindujagruti.org/hindi/gurupurnima