Menu Close

पाकिस्तान : अब्दुल ने कॉलर पकड कर हिंदू लडके को धमकाया, दिलवाई हिंदू भगवानों को गाली

अब्दुल सलाम अबु दाऊद

सोशल मीडिया पर एक बेहद चौंकाने वाली वीडियो सामने आई है। वीडियो में एक पाकिस्तानी मुस्लिम हिंदू लड़के से अल्लाह-हू-अकबर बुलवा रहा है और साथ में उसे हिंदू देवी-देवताओं को गाली देने के लिए मजबूर कर रहा है।

वीडियो को फेसबुक यूजर प्रकाश हिरानी ने अपलोड किया। आरोपित की पहचान अब्दुल सलाम अबु दाऊद के रूप में हुई है। देख सकते हैं कि उसने कैसे एक हिंदू लड़के को पकड़ा हुआ है और उससे अल्लाह-हू-अकबर बुलवा रहा है। इसके बाद वीडियो में दिखता है कि जब लड़के ने यह बोल दिया तो वो उससे कहता है कि वो हिंदू देवी देवताओं को भी गाली दे।

अब्दुल को कहते सुना जा सकता है, “दे गाली अपने भगवान को दे गाली…चिल्ला अल्लाह- हू-अकबर, चिल्ला अल्लाह-हू-अकबर। भगवान को गाली दे। बहन की माँ की गाली दे। बोल तेरा भगवान बह%$& है। बह*&^% पाकिस्तान में गंद डाल रखा है तुम लोगों ने।”

रहीम यार खान का निवासी अब्दुल सलाम ने यह वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड की थी। कैप्शन में लिखा था, “पाकिस्तान में मुस्लिमों द्वारा हिंदुओं पर अत्याचार।” सोशल मीडिया पर तमाम गाली पड़ने के बाद अब्दुल ने इस वीडियो को यूट्यूब से डिलीट कर दिया है लेकिन फेसबुक व अन्य जगह ये वीडियो तेजी से शेयर हो रही है।

यूट्यूब के कमेंट सेक्शन में भी अब्दुल हिंदू भगवानों के लिए गंदी गंदी गाली देता देखा जा सकता है। वह हिंदू भगवानों को समलैंगिक बताकर, देवियों को रेप पीड़िता आदि कह रहा है।

एक वीडियो और थी जिसमें दाऊद को हिंदुओं के नरसंहार की धमकी देते भी सुना गया। यह वीडियो अप्रैल में पोस्ट की गई थी। इसमें उसने कहा, “अगर हम पाकिस्तान में हिंदुओं को मारना शुरू करते हैं तो इसमें केवल 30 मिनट लगेंगे … हम हिंदू पुरुषों को मारेंगे और हिंदू महिलाओं को ले जाएँगे। हम इन महिलाओं से बच्चे पैदा करेंगे और उन्हें ‘मुजाहिद’ (लड़ाकू/इस्लामी आतंकवादी) बना देंगे। हमारे साथ खिलवाड़ मत करो हमारे भारत में बहुत सारे लोग (मुसलमान) हैं जो तुमको (हिंदुओं को) मारने में समय नहीं लेंगे।”

फरवरी 2019 में पोस्ट किए गए एक वीडियो में, उसे राजू कृष्णन नाम के एक हिंदू बच्चे को डराते हुए देखा गया था। वीडियो में देखते हुए उसने कहा था, “यह बच्चा एक हिंदू है। मैं चाहूँ तो इस बच्चे के साथ बहुत कुछ कर सकता हूँ। लेकिन अगर मैं इसे पीटूँ या मारूँ, तो क्या फायदा होगा?” इसके बाद दाऊद ने बच्चे के साथ मारपीट न करने के अपने फैसले के बारे में शेखी बघारते हुए कहा कि उसके इस रवैये से यह साबित हुआ कि वह एक नेक इंसान है और भारत बेगैरत है।

दाऊद के फेसबुक प्रोफाइल के मुताबिक, वह फिलहाल पाकिस्तान के सिंध प्रांत के हैदराबाद में रहता है और थार-कोयला परियोजनाओं में कार्यरत हैं। माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म के नियमों और शर्तों का उल्लंघन करने के लिए उसके ट्विटर प्रोफाइल को निलंबित किया जा चुका है। लेकिन हमारी रिपोर्ट लिखने तक उसका इंस्टा अकॉउंट एक्टिव है।

संदर्भ : OpIndia

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *