Menu Close

बलिया : हिंदू युवती को बुर्का पहनाकर कोर्ट ले गया दिलशाद, पिता की शिकायत के बाद FIR दर्ज

उत्तर प्रदेश के बलिया में बुधवार (जुलाई 28, 2021) को अंतर्धार्मिक विवाह (Interfaith wedding) के नाम पर एक समुदाय विशेष का युवक हिंदू युवती को बुर्का पहनाकर कोर्ट मैरिज के लिए ले गया। हालाँकि, वहाँ मौजूद करणी सेना के लोगों को उस पर शक हुआ और पूछताछ के बाद यह शादी रुकवा दी गई।

पूछताछ के दौरान युवक काफी बहस करता नजर आया। लेकिन केस लव जिहाद जैसा होने के कारण युवक हिरासत में ले लिया गया। युवक की पहचान दिलशाद सिद्दीकी के तौर पर हुई है। वहीं लड़की के परिजन भी खबर को सुनकर हैरान हैं। उनका कहना है लड़की दो दिन पहले गायब हो गई थी।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, युवती गरीब परिवार से है। उसके पिता एक रिक्शा चालक हैं। छह भाई-बहनों में वह अपने पिता की पाँचवी संतान है। युवती की शादी तीन महीने पहले हिंदू युवक से हुई थी। लेकिन कुछ दिन पहले वह अपने मायके आई और फिर अचानक गायब हो गई। घरवालों ने इस बाबत पुलिस में शिकायत भी दी लेकिन दो दिन बाद पता चला कि वह दिलशाद के साथ शादी के लिए कोर्ट पहुँची है। उभाँव पुलिस ने पूरे केस को बहला-फुसला कर भगाने का मामला दर्ज किया है।

बलिया के पुलिस अधीक्षक विपिन टाडा ने कहा, “हमने उसके पिता की शिकायत पर मामला दर्ज किया है कि उनकी बेटी का अपहरण कर लिया गया था। हम उसे जल्द ही अदालत में पेश करेंगे, जहाँ वह अपना बयान दर्ज कराएगी। युवती के वयस्क होने के कारण उसके बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।” 

सोशल मीडिया पर इस मामले को लेकर एक वीडियो शेयर हो रही है। इसमें लड़की बताती है कि वह दलित समुदाय से आती है, बालिग है और अपनी मर्जी से दिलशाद सिद्दीकी नामक युवक से शादी करना चाहती है। वीडियो से पता चलता है कि युवक पादरी गाँव का रहने वाला है, जो कथिततौर पर हल्ला होने पर कोर्ट परिसर से भाग गया था। लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया। वहीं लड़की को उसके घरवालों को सौंप दिया गया है।

संदर्भ : OpIndia

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *