माघ कृष्ण पक्ष पंचमी, कलियुग वर्ष ५११६
भारत माता मंदिर में जूता पहनकर पहुंचे !
रायबरेली – शहीदों के सम्मान में आयोजित शहीद दिवस पर एएसपी राम मूरत यादव पर बूट पहनकर भारत के नक्शे पर चलने करने का आरोप लगा है। आईजी कानून एवं व्यवस्था ए. सतीश गणेश ने बताया कि रायबरेली में एएसपी राममूरत यादव से जुड़ा मामला मीडिया के जरिए डीजीपी के संज्ञान में आया है। डीजीपी ने एडीजी एलओ को जांच कर कार्रवाई के लिए कहा है। एडीजी एलओ के निर्देश पर आईजी जोन लखनऊ सुभाष चंद्रा ने मामले की जांच डीआईजी रेंज आर.के. चतुर्वेदी को सौंपी है। उनकी रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई होगी।
बुधवार को रायबरेली में शहीद दिवस पर डीएम महेंद्र कुमार, आरडीए सचिव शेषनाथ, एएसपी राम मूरत यादव व अन्य प्रशासनिक अधिकारी भारत माता के मंदिर पहुंचे। सभी अधिकारियों ने अपने जूते मंदिर के बाहर उतार दिए पर एएसपी बूट पहने हुए अंदर घुस गए। चित्र के सामने ही फर्श पर भारत का नक्शा बना हुआ है, जिस पर चहलकदमी करते हुए एएसपी माल्यार्पण करने पहुंचे थे।
यही नहीं, शहीदों की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण करते वक्त आलाधिकारियों के साथ एएसपी का पालतू कुत्ता भी कदम से कदम मिलाकर चल रहा था। इसे देखते हुए वहां के स्थानीय लोग विरोध में उतर आए। व्यापारी नेता आशीष द्विवेदी, विहिप जिलाध्यक्ष हरिश्चंद्र शर्मा, बीजेपी महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष अनीता सिंह ने एएसपी के निलंबन की मांग मुख्यमंत्री से की है।
शहीद दिवस के आयोजन की जिम्मेदारी रायबरेली विकास प्राधिकरण के पास है। ७ जनवरी, १९२१ को मुंशीगंज सई नदी तट पर अंग्रेजों ने सैकड़ों किसानों पर बर्बरतापूर्वक गोलियां बरसाईं थीं। यहां हर साल सात जनवरी को शहीद दिवस का आयोजन कर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवारजनों को सम्मानित किया जाता है।
स्त्रोत : नव भारत टाइम्स