युवकों के लिए ऑनलाइन संपर्क कार्यशाला का आयोजन
देहली : जहां आज की युवा पीढी दूरचित्रवाहिनी एवं चलितभाष देखने में व्यस्त है, ऐसे में युवकों का कार्यशाला में सम्मिलित होकर समष्टि सेवा सिखने का प्रयास करना प्रशंसनीय है और यही समय का वास्तविक सदुपयोग है । हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय मार्गदर्शक सद्गुरु डॉ. चारुदत्त पिंगळेजी ने ऐसा प्रतिपादित किया । साधना हेतु प्रयासरत युवकों के लिए गुरुपूर्णिमा के उपलक्ष्य में हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से हाल ही में एक ऑनलाइन संपर्क कार्यशाला का आयोजन किया गया था, उसमें मार्गदर्शन करते हुए वे ऐसा बोल रहे थे । देहली, एन्.सी.आर्., हरियाणा, मध्य प्रदेश एवं राजस्थान के अनेकयुवकों ने इस कार्यशाला का लाभ उठाया ।
हिन्दू जनजागृति समिति के मध्य प्रदेश एवं राजस्थान समन्वयक श्री. आनंद जाखोटिया ने गुरुपूर्णिमा के लिए संपर्क कैसे करने चाहिएं ?, इसकी जानकारी दी । साथ ही समिति की कु. पूनम चौधरी ने गुरुपूर्णिमा महोत्सव के संदर्भ में जानकारी दी ।
क्षणिका
इस कार्यशाला में प्रायोगिक सत्र के माध्यम से शिविरार्थियों को संपर्क करने का विषय समझाया गया । इस सत्र में सभी युवक उत्साह के साथ सम्मिलित हुए ।