Menu Close

हिन्दू धर्म पर होनेवाले वांशिक आक्रमण अर्थात ‘लव जिहाद’ – मनोज खाडये, हिन्दू जनजागृति समिति

हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से पश्‍चिम महाराष्ट्र के युवक एवं युवतियों के लिए ऑनलाइन व्याख्यान का आयोजन

सातारा (महाराष्ट्र) : हिन्दू वंशवृद्धि का स्रोत महिलाएं हैं । आज लव जिहाद के माध्यम से हिन्दू स्त्रियों को भ्रष्ट करने और उनका धर्मांतरण करने का वैश्‍विक षड्यंत्र चल रहा है । तो दूसरी ओर हिन्दू स्त्रियों के माध्यम से असंख्य बच्चों को जन्म देकर मुसलमानों की जनसंख्या बढाई जा रही है । आगे जाकर यहीं बच्चे बडे होकर आत्मघाती दलों में सम्मिलित होकर देशविघातक कृत्य करवाते हैं । इसलिए हिन्दुओं को समय रहते सतर्क होना चाहिए; क्योंकि हिन्दू धर्म पर किया जा रहा वांशिक आक्रमण है लव जिहाद ! हिन्दू जनजागृति समिति के पश्‍चिम महाराष्ट्र, कोंकण, गोवा एवं गुजरात राज्य समन्वयक श्री. मनोज खाडये ने ऐसा प्रतिपादित किया । हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से लव जिहाद : एक भीषण समस्या एवं उसके उपाय विषय पर आयोजित ऑनलाइन व्याख्या में वे ऐसा बोल रहे थे । इस कार्यक्रम में ४०० से भी अधिक धर्मप्रेमी युवक-युवतियों ने भाग लिया । इस व्याख्यान का सूत्रसंचालन एवं आभार प्रदर्शन श्री. अक्षय शिंदे ने किया, तो श्री. प्रीतम शिंदे ने कार्यक्रम का उद्देश्य स्पष्ट किया ।

इस ऑनलाइन व्याख्यान के प्रसार हेतु सर्वश्री जितेन शिंदे, अनिकेत शिंदे एवं कु. निकिता शिंदे आदि ने विशेष सहभाग लिया ।

क्षणिका

कार्यक्रम संपन्न होने के उपरांत ४० से भी अधिक युवकों ने यह मांग करते हुए कहा है कि हमारी अन्य बहनों के लिए भी ऐसा ही कार्यक्रम होना चाहिए । हम आपके उपक्रम में सम्मिलित होंगे ।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *