Menu Close

लक्ष्मणपुरी (उत्तर प्रदेश) में हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से हिन्दुत्वनिष्ठों का मार्गदर्शन

हिन्दुत्वनिष्ठों की ऑनलाइन बैठक में समिति का सक्रिय सहभाग

लक्ष्मणपुरी (उत्तर प्रदेश) : यहां के धर्माभिमानी अधिवक्ता दीपक तिवारी प्रत्येक रविवार को हिन्दुत्वनिष्ठों की ऑनलाइन बैठकों का आयोजन करते हैं । पिछले २ सप्ताह से इन बैठकों में हिन्दू जनजागृति समिति भी सम्मिलित हो रही है । हाल ही में संपन्न बैठक में हिन्दू जनजागृति समिति के सर्वश्री प्रशांत वैती एवं सिमित सरमळकर ने केरल में मंदिरों पर हो रहे आक्रमणों के संदर्भ में जानकारी, साथ ही इसे रोकने हेतु हम क्या कर सकते हैं, इस संबंध में भी मार्गदर्शन किया ।

इस ऑनलाइन बैठक में उपस्थित हिन्दुत्वनिष्ठों ने मंदिरों की समस्याओं के संदर्भ में, साथ ही ५ मंदिरों से जुडे हुए हिन्दुओं को संगठित करने का निश्‍चय किया । इस अवसर पर अधिवक्ता दीपक तिवारी ने सभी को धर्मशिक्षा मिले, इसके लिए प्रत्येक रविवार को धर्मशिक्षा का सत्र लिया जाएगा, ऐसा भी बताया ।

हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से उत्तर प्रदेश के आजाद हिन्द भगत संगठन के कार्यकर्ताओं को हिन्दू राष्ट्र स्थापना के संदर्भ में ऑनलाइन मार्गदर्शन

वाराणसी (उत्तर प्रदेश) : सीतापुर एवं लक्ष्मणपुरी (लखनऊ) के आजाद हिन्द भगत संगठन की ओर से एक ऑनलाइन बैठक का आयोजन किया गया था । इस बैठक में हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से श्री. प्रशांत वैती एवं श्री. सिमित करमळकर ने मार्गदर्शन किया । इस अवसर पर आजाद हिन्दू भगत संगठन के कार्यकर्ताओं से हिन्दू राष्ट्र स्थापना के कार्य में सक्रियता से सहभागी होने का आवाहन किया गया । उन्होंने इस आवाहन का उत्स्फूर्त प्रत्युत्तर किया । इस बैठक में संगठन के अनेक कार्यकर्ता ऑनलाइन जुडे थे ।

क्षणिका : इस बैठक में सम्मिलित एक युवक ने समिति के कार्यकर्ताओं से पूछा, क्या आप उसी हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ता हैं, जो समिति सामाजिक माध्यमों के द्वारा बडी मात्रा में धर्मकार्य कर रही है ? उस पर समिति के कार्यकर्ताओं ने सहमति दर्शाई ।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *