हिन्दू जनजागृति समिति का ‘राष्ट्रध्वज का सम्मान करें’ अभियान
१५ अगस्त के उपलक्ष्य में भारत का स्वतंत्रता दिवस मनाते समय नागरिकों द्वारा राष्ट्रध्वज का अनादर न हो; इसके लिए हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से प्रतिवर्ष अभियान चलाया जाता है । इस अभियान के अंतर्गत पुलिस, प्रशासन, जनप्रतिनिधियों, विद्यालय व्यवस्थापनों आदि को ज्ञापन प्रस्तुत कर राष्ट्रध्वज का अनादर रोकने हेतु जनजागृति की जाती है । प्लास्टिक के राष्ट्रध्वजों की बिक्री करनेवालों पर कार्यवाही की जाए, साथ ही १६ अगस्त को सडक पर इधर-उधर गिरे हुए राष्ट्रध्वजों का अनादर रोकने हेतु संबंधित विभाग को उचित आदेश दिए जाएं, ये मांगें ज्ञापन में की गई हैं । विगत अनेक वर्षों से यह अभियान चलाए जाने के कारण उसके अच्छे परिणाम दिखाई दे रहे हैं । इस अभियान के कारण अनेक स्थानों पर राष्ट्रध्वज का अनादर रोकने में सफलता मिली है । इस वर्ष विविध जनपदों में किए गए ज्ञापन प्रस्तुति के समाचार देखेंगे
प्लास्टिक के राष्ट्रध्वजों का दुरूपयोग रोकने हेतु केंद्र शासन के निर्देश होते हुए भी गोवा के कुछ स्थानों पर खुलेआम प्लास्टिक के राष्ट्रध्वजों की बिक्री !
यह पुलिस को दिखाई क्यों नहीं देता ? राष्ट्रीय प्रतीकों के प्रति पुलिस इतनी उदासीन क्यों ?
मडगांव में प्लास्टिक के राष्ट्रध्वजों की बिक्री करते हुए लडके
फोंडा : आगामी स्वतंत्रता दिवस की पृष्ठभूमि पर प्लास्टिक से बनाए गए राष्ट्रध्वजों का उपयोग नहीं किया जाएगा, इसकी ओर ध्यान दिया जाए; यह सूचना केंद्र शासन ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को दी है । ऐसा होते हुए भी गोवा के कुछ शहरों में प्लास्टिक के राष्ट्रध्वजों की बिक्री होती हुई दिखाई देती है । मडगांव में कुछ बच्चे प्लास्टिक के छोटे राष्ट्रध्वजों को जेब में लेकर घूमते हैं और किसी ने मांगें तभी बाहर निकालकर उन्हें बेचते हैं । पर्वरी की मुख्य सडक पर भी बडे टेरिकॉट कपडों से बनाए गए राष्ट्रध्वजों की बिक्री की जा रही है ।
केंद्रीय गृहमंत्रालय द्वारा भेजे गए पत्र में कहा गया है कि विघटन न होनेवाले बनाए जानेवाले वस्तुओं की निर्गत करना बडी समस्या है । राष्ट्रध्वज देश के नागरिकों की आशा-आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करता है; इसलिए उसकी प्रतिष्ठा बनाए रखना महत्त्वपूर्ण है । राष्ट्रध्वज के प्रति सभी के मन में आदर है; परंतु कुछ नागरिक, सरकारी संस्थाएं आदि को उसके उपयोग के संदर्भ में पर्याप्त जानकारी नहीं है, ऐसा दिखाई देता है । इसलिए राष्ट्रीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों, साथ ही खेल प्रतियोगिताओं में प्लास्टिक से बने ध्वजों का उपयोग किया जाता है ।
हिन्दू जनजागृति समिति ने गोवा में ७ अगस्त २०२१ को उत्तर गोवा के जिलाधिकारी को ज्ञापन प्रस्तुत कर स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रध्वज के होनेवाले अनादर को रोकने हेतु कार्यवाही करने की मांग की थी ।